करियर कंसलटिंग, काउंसलिंग और गाइडेंस देकर डूंगरपुर जिले से वाणिज्य विषय में उच्च अध्ययन को बढ़ावा दे रहा है बीएमजे मेमोरियल फाउंडेश

डूंगरपुर से गीतेश पंड्या 




करियर कंसलटिंग, काउंसलिंग और गाइडेंस देकर डूंगरपुर जिले से वाणिज्य विषय में उच्च अध्ययन को बढ़ावा दे रहा है बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन


बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा जिले से नवचयनित 8 सीए का सम्मान 


डूंगरपुर। बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय व्हाइट हाउस परिसर कार्यालय में सोमवार को जिले से नव चयनित 8 सीए का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डूंगरपुर आयकर अधिकारी संजय भाटिया और विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त स्टेट जीएसटी विभाग अनिल आमेटा रहे। 


मुख्य अतिथि भाटिया ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य गरिमामय होने के साथ-साथ दायित्वपूर्ण भी होता है। एक सीए सरकारी कर प्रबंधन तंत्र और व्यापार जगत के मध्य सेतु का कार्य करता है। 


विशिष्ट अतिथि आमेटा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत नोबल प्रोफेशन होता है जिसमें और अधिक मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त होगी।


इस अवसर पर बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन से वरिष्ठ आयकर सलाहकार हेमंत बी जैन एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि बंसीलाल शाह एण्ड कंपनी डूंगरपुर जिले की सबसे पहली सीए और कर सलाहकार फर्म है, जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1957 को हुई थी। स्वर्गीय श्री बृजमोहन लाल जैन डूंगरपुर जिले के प्रथम कर सलाहकार रहे हैं और स्वर्गीय श्री बंशीलाल शाह को वर्ष 1951 में डूंगरपुर जिले से प्रथम का बनने का गौरव प्राप्त है। 


उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा विगत 7 वर्षों से नवचयनित सीए का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता रहा है तथा इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि करियर कंसलटिंग काउंसलिंग और गाइडेंस के माध्यम से वागड़ क्षेत्र से वाणिज्य वर्ग तथा व्यवसाय प्रबंधन में अधिक से अधिक प्रतिभाएं सामने आए और उनका उत्साहवर्धन किया जाए। 


कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवचयनित सीए शोभा पटेल, दिशी मित्तल, निशा वरियानी, गजेंद्र सिंह, प्रियंक जैन, अंश सारगिया, हिमेश जैन और हनी जैन का माला, शॉल और  भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में वीशा हुमड जैन समाज के अध्यक्ष दिगपाल गांधी, रवि सेठ, महावीर प्रसाद जैन, भूपेंद्र गांधी, धर्मेश गांधी, बार एसोसिएशन डूंगरपुर के अध्यक्ष एडवोकेट सिद्धार्थ मेहता, पीपी एजुकेशन कोऑपरेटिव सोसाइटी से प्रकाश पंचाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि दवे, वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ जैन, हितेश दावड़ा, पंकज जैन, टेक्स बार से ललित पंचाल, कमलेश शाह, जगदीश जोशी, सीए कुणाल शाह, भूपेंद्र जैन एवं अभिषेक जैन, भव्य जैन, जिज्ञा जैन, दिव्या गांधी, साक्षी जैन सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मुकेश जैन ने किया और सीए भौमिक जैन ने आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.