अन्योन्य अनुरागी सास बहू युगल सम्मान समारोह"
" अन्योन्य अनुरागी सास बहू युगल सम्मान समारोह"
मिसाल सेवा संस्थान ने अपनी मासिक बैठक दिनांक 3 फरवरी 2024 को मार्बल भवन, उदयपुर में "अन्योन्य अनुरागी सास बहू युगल "सम्मान समारोह मनाकर बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न की।
संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा कटारिया ने बताया कि संयुक्त परिवार आज के युग की महती आवश्यकता है ,इसी थीम को लेकर संस्थान की ही 90 महिला सदस्यों में से 31 सास- बहू युगल को जो पिछले 10 वर्षों से या उससे भी अधिक समय से साथ रह रही हैं और जिनका एक ही चौका चूल्हा चलता है को ऊपरना ,शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्रीमती माया जी कुंभट द्वारा की गई ,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जब सास बहू दोनों ही एक दूसरे को समझ जाती हैं तो उनके रिश्ते सास -बहू की तरह नहीं बल्कि मां -बेटी या सहेलियों की तरह हो जाते हैं। आपने " सास परिवार की सांस है " कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
महामंत्री पुष्पा लोढ़ा ने कहा कि सास बहू का रिश्ता खट्टे-मीठे एहसासों की दिल से बंधी एक डोर है। जिस दिन मां शब्द सास के साथ जुड़ जाता है एक गैर खुद ब खुद अपना बन जाता है।
बीच-बीच में सास -बहू पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक और रोचक बना दिया। मंजु तलेसरा, पुष्पा लोढ़ा , खुशबूजी, चंद्रकांता जी मेहता, लिपिका तलेसरा ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया तथा मंजुला जी शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।
श्रीमती विमला जी सरुपरिया, सुषमा कटारिया, उमा जी जैन, आशा जी मेहता, मायाजी कुंभट, हेमलता चंडालिया द्वारा हमे आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
समारोह में लगभग 100 महिलाओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन पुष्पा लोढ़ा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्णिमा जी बोकडिया द्वारा किया गया।
समापन स्वरुचि भोज द्वारा संपन्न हुआ।