प्राण-प्रतिष्ठा का भावसार समाज ने किया आगाज17फरवरी से 19 तक होगे अनुष्ठान*।।


*प्राण-प्रतिष्ठा का भावसार समाज ने किया आगाज17फरवरी से 19 तक होगे अनुष्ठान*।।

समाचार पाने के लिए चेंनल को सब्सक्राइब जरूर करे
9352237235
सागवाडा,31 जन नगर के मसानिया तालाब स्थित नगरिया गणपति मंदिर के श्री गणेश याग,महालक्ष्मी एवं सरस्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 17-19 फरवरी 2024 का भूमि पूजन बडा रामद्वारा बांसवाड़ा के संत रामप्रकाश, स्थानीय प्रभु दास धाम रामद्वारा के संत उदय रामजी महाराज के सानिध्य मे यजमान लालशंकर मिरातराम भावसार परिवार आचार्य विनोद त्रिवेदी ने मंत्रोच्चार द्वारा किया गया । इससे पूर्व में मुरलीधर मंदिर से सभी समाजजनो के ढोल नगाड़ो,गीत, भजनों के धुन के साथ मंदिर पहुचे भूमि पूजन यजमान परिवार द्वारा उपस्थित आशीष,रोचक,विजयराम और द्वारा विधिवत विधी विधान से पूर्ण किया गया।जिसमे समाज के महिला व पुरुषो समूह द्वारा भजनों के प्रस्तुति के साथ झूमे अंत में गणपति गजानंद की आरती और प्रसाद वितरण किया गया,
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमाकांत पन्नालाल,कार्यक्रम सयोजक गोपाल कृष्ण ने सभी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे उत्साह और उल्लास से मनाने का आह्वान किया गया।सह संयोजक उपेन्द्र,कोषाध्यक्ष हितेंद्र ,पूर्व अध्यक्ष अशोक हुकुमचंद,चंद्रकांत मोहित,मुकेश कुमार,पुरुषोतम,,मधुकर,मयूर किशोर,मयूर मुरलीधर, कन्हैयालाल, कांतिलाल,किशोर शांतिलाल  सहित समाज के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।






Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.