राजस्थान महिला विद्यालय पूर्व परिषद ( RMV ) द्वारा दिनांक 5 फरवरी से 9 फरवरी तक महिलाओं की खेल प्रतियोगितायें आयोजित TT बेडमिंटन एवं केरम उसी की पूर्व तयारी के लिए परिषद की सरंक्षिता Dr पुष्पा कोठारी की अध्यक्षता मे नवलखा महल मे मीटिंग रखी
नवलखा महल स्वामी दयानन्द सरस्वती की कर्म भूमि रहा है.नारी समाज देश की सृजन कर्ता है उसे हर श्रेत्र मे अपनी अहम भूमिका निभानी है खेल जगत मे भी परचम लहरा कर स्वर्णिम इतिहास रचना है
मीटिंग मे अध्यक्ष अनीता भानावत मंत्री संगीता ललिता मेहरा दामीना चौधरी Dr तारा व्यास पूर्णिमा बोकड़िया श्वेता नैनावटी महिमा सरूपरिया सीमा एवं ज्योतिका रतनम ने अपने विचार एवं सुझाव रखे
धन्यवाद की रस्म महामंत्री संगीता शर्मा ने निभाई
सभी को महल का अवलोकन करके आनंद की अनुभूति हुए
" मौका नहीं मिलता महिला को इस बात का गम है
पर हम मौका दे रहे अपना दम खम दिखाने का
खेल खेल मे बिगड़े काम बन जाते
हार जीत से ऊपर उठ कर हम आदर्श बनाते
जय भारत