सुहालका प्रीमियर लीग का समापन

 *सुहालका प्रीमियर लीग का समापन*





सुहालका कलाल महासभा द्वारा प्रायोजित सुहालका प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता -2024 का समापन एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम फील्ड क्लब ग्राउंड पर हुआ ! मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जी जैन एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह जी मीणा, विशिष्ट अतिथि फील्ड क्लब सचिव श्री उमेश जी मनवानी  , पार्षद श्रीमती डॉ शिल्पा पामेचा उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया ! महामंत्री कीरतेश सुहालका ने बताया की सुहालका सीनियर्स में डायमंड सुहालका डायमंड ने सुहालका यूनाइटेड को  हराकर यह खिताब जीता एवं रेगुलर वर्ग में सुहालका कैपिटल ने  सुहालका वॉरियर्स को 9 विकेट्स से हराकर विजेता का खिताब जीता ! बच्चों और महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें भामाशाहों ने ट्रॉफी के अलावा अन्य कई नकद पुरस्कारों की घोषणा कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया! इस कार्यक्रम में संरक्षक मनोहरलाल सुहालका, अध्यक्ष राजेंद्र सुहालका, उपाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद सुहालका, कोषाध्यक्ष चित्रेश सुहालका, खेल मंत्री रमन सुहालका, समस्त कार्यकारिणी सदस्य गण एवं भारी संख्या में समाज जनों की उपस्थिति  मे इस कार्यक्रम का सफल समापन समापन के अवसर पर सुवालका समाज के मीडिया प्रभारी पृथ्वीराज सुवालका ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के उपस्थिति में समाजजन की भारी संख्या पूर्व अध्यक्ष महोदय कलाल महासभा के बाबूलाल जी सुवालका पूर्व महामंत्री सोहनलाल जी सुवालका सूर्य प्रकाश सुवालका  वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाश जी सुवालका पूर्व  कार्यकारिणी मेंबर्स की उपस्थिति रही सफल आयोजन में खेल मंत्री रमन सुवालका का बड़ा सहयोग T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे बड़ा सहयोग रहा   महिला कार्यकारिणी मेंबर्स जैसा की मौजूदगी रही  भीलवाड़ा से सुवालका समाज की महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष महोदय नूतन जी सुवालका भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद सुवालका समाज के अध्यक्ष  लोकेश जी सुवालका की मौजूदगी और उनकी कार्यकारिणी टीम उदयपुर से चौधरी समाज के अध्यक्ष महोदय लोकेश जी चौधरी गण मान्य समाजजन कार्यकारिणी मेंबर्स की मौजूदगी में क्रिकेट T20 प्रतियोगिता का फील्ड क्लब ग्राउंड पर आज समापन हुआ

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.