ठंड से बचाव के लिए गरम इनर वितरित किये गए
देलवाडा JS महिला विंग के द्वारा नाथावतो का गुडा उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गरम इनर वितरित किये गए
अध्यक्ष पूर्णिमा बोकड़िया ने बताया की महिला विंग के द्वारा विद्यार्थियों को क्विज एवं ज्ञान वर्धक प्रतियोगिता करवाई
प्रधानाआध्यापिका श्रीमती कल्पना आँचलिया रेणु बोकड़िया प्रियंका चौधरी एवं पुरे स्टॉफ का सहयोग रहा
महिला विंग की सलाहकार श्रीमती प्रेम पामेचा कोषांध्य्क्ष मधु बढ़ाला रुकमा पामेचा रेखा कटारिया बिना लोढ़ा निर्मला सिरोया सभी का पूरा सहयोग रहा
विद्यालय प्रशासन ने धन्यवाद की रस्म निभाई