मिसाल सेवा संस्थान के द्वारा रंगारंग सांस कृतिक कार्यक्रम

 🧜‍♂️पायल की झंकार 🧜‍♂️




मिसाल सेवा संस्थान के द्वारा अध्यक्षा सुषमा कटारिया की अध्यक्षता मे अपना  18 वा स्थपना दिवस विज्ञान समिति अशोक नगर मे रंगारंग सांस कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ

सम्पूर्ण भारत की झलक विविध डांस के माध्यम से बहनो ने प्रस्तुत करी

पुष्पा लोढ़ा एवं राजकुमारी ने रामल्ला का अयोध्या मंदिर प्रवेश का मनोहर दृश्य प्रस्तुत करके सदन को राममय कर दिया

सुषमा कटारिया के द्वारा अतिथियो का स्वागत के साथ ही संस्था के द्वारा वर्ष भर किये गए सेवार्थ कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया चिकित्सा शिविर,शिक्षा एवं जरूरत मंद को आर्थिक सुविधा प्रदान करना

मुख्य अतिथि शांति राज हॉस्पिटल के निर्देशक श्रीं नरेश शर्मा,Dr अर्चना शर्मा एवं समाज सेवी सुनीता जी मांडा वत रहे

सुनीता जी ने कहाँ की महिलाओं की प्रत्येक श्रेत्र मे अपनी अहम भागीदारी निभानी है ऐसे प्रोग्राम महिलाओं मे नई ऊर्जा एवं चेतना का संचार करते है

सुषमा कटारिया,मंजू तलेसरा पूर्णिमा बोकड़िया मंजुला,मीना शर्मा चंद्रकांता सीमा की टीम ने नाटक प्रस्तुत किया मंजूला शर्मा ने बताया की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी होता है

कार्यक्रम समाप्ति पर सभी ने  स्वरूचि भोजन का आनंद लिया

                   

पूर्णिमा

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.