केंद्रीय प्रवर्तित योजना अंतर्गत एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
*केंद्रीय प्रवर्तित योजना अंतर्गत एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*
आज दिनाक 27/12/2023 को ग्राम पंचायत सांगवा में रख्यावल, सांगवा, विर्धोलिया, ओर नुरडा ग्राम पंचायत के 100 कृषकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मिट्टी के नमूने लेने की विधि, मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता, ओर मिटी परीक्षण के लाभ के बारे में जानकारी प्रशिक्षक श्री भीमराज जी ने दी। सहायक कृषि अधिकारी श्री मति खुशबू चितोड़ा ने जैविक खेती के अंतर्गत जीवामृत, बीजामृत,ब्रह्मास्त्र, दस पर्नी काढ़ा,फफुंदनाशक, वर्मी कंपोस्ट आदि के बारे में जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक श्री मान गुलाब सिंह जी राव ने प्रधान मंत्री फसल बीमा ओर किसान समान निधि योजना की जानकारी दी।
प्रशिक्षण के बाद किसानों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से तीन किसानों को इनाम दिया गया
जिसमे
प्रथम ईनाम देवी सिंह जी राव खाम की मादड़ी
द्वितीय ईनाम हीरा लाल जी गुर्जर विर्धोलिय
तृतीय ईनाम सोभाग सिंह जी झालो का ढाना को मिला
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि पर्यवेक्षक प्रहलाद सिंह झाला, अमित चौधरी, मुकेश राव , टीना मेघवाल आदि उपस्थित थे।