शहरी क्षेत्रो से मोबाइल टावर हटाने की माँग (ग्राहक पखवारा कार्यक्रम )

 शहरी क्षेत्रो से मोबाइल टावर हटाने की माँग 



(ग्राहक पखवारा कार्यक्रम )



उदयपुर ।शहर के अंदर विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल टावर लगा रखे हे जो मानक तय किये गये हे उनके विपरीत लगे हे ।इन टावर से केँसेर ,थायराइड जेसी गम्भीर बीमारियाँ आम जनता मॆ हो रही हे जिससे परिजनों कॊ काफी राशी खर्च करने पर भी बीमार व्यक्ति  कॊ बचा नहीँ पाते हे ।इसके लिये अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल कॊ ज्ञापन देकर अवेध एवं मानक माप कॊ पुर्ण नहीँ करने वाले मोबाइल टावर कॊ शहरी क्षेत्र से हटाने की माँग की गयी ।इस पर पोसवाल ने इस माँग कॊ सही बताते हुए कानूनी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधिमंडल मॆ ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ,जिला अध्यक्ष रमेश सोनार्थी ,नारायण पंचोली ,हरिशंकर तिवारी कर्णसिंह कटारिया ,गोर्व्र्धन वीरवार ,महिला मंत्री हरी देवी ,संगीता जेन ,रमेश जोशी ,नरोत्तम गौड़ आदि शामिल थे ।यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने दी ।

https://youtu.be/7Jz-0CsJEGo?si=bucfE85qlhzk9RRm


शहरी क्षेत्रो से मोबाइल टावर हटाने की माँग 

(ग्राहक पखवारा कार्यक्रम )

उदयपुर ।शहर के अंदर विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल टावर लगा रखे हे जो मानक तय किये गये हे उनके विपरीत लगे हे ।इन टावर से केँसेर ,थायराइड जेसी गम्भीर बीमारियाँ आम जनता मॆ हो रही हे जिससे परिजनों कॊ काफी राशी खर्च करने पर भी बीमार व्यक्ति  कॊ बचा नहीँ पाते हे ।इसके लिये अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल कॊ ज्ञापन देकर अवेध एवं मानक माप कॊ पुर्ण नहीँ करने वाले मोबाइल टावर कॊ शहरी क्षेत्र से हटाने की माँग की गयी ।इस पर पोसवाल ने इस माँग कॊ सही बताते हुए कानूनी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधिमंडल मॆ ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ,जिला अध्यक्ष रमेश सोनार्थी ,नारायण पंचोली ,हरिशंकर तिवारी कर्णसिंह कटारिया ,गोर्व्र्धन वीरवार ,महिला मंत्री हरी देवी ,संगीता जेन ,रमेश जोशी ,नरोत्तम गौड़ आदि शामिल थे ।यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने दी ।


https://chat.whatsapp.com/KzBVcE67dQ01p3QJ5g8G4a


Subscribed the channel 

And join with BTP NEWS


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.