भावसार समुदाय की देवी हिंगलाज माता का मंदिर
*जनता का विरोध*
* भावसार समुदाय की देवी हिंगलाज माता का मंदिर पाकिस्तान में सिंध के थारपारकर मीठी कस्बे में भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित है, उसी पवित्र मंदिर को 24 नवंबर 2023 को पाकिस्तान सरकार द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। उक्त मंदिर नासिक महानगर एवं जिले में यूनेस्को की सूची में है। संपूर्ण भावसार क्षत्रिय समाज की पूजा स्थली आई हिंगलाज माता के मंदिर को पाकिस्तान सरकार द्वारा तोड़े जाने के कारण हम सभी इसका विरोध कर रहे हैं। है।*