*वल्लभनगर विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी उदयलाल डांगी कर रहे है गांव गांव तूफानी प्रचार।घर घर जाकर वल्लभनगर विधानसभा की जनता की सेवा करने आशीर्वाद मांग रहे है,ग्रामवासियों में भाजपा को दिख जा रहा है उत्साह*

 


*वल्लभनगर विधानसभा में  भाजपा के प्रत्याशी उदयलाल डांगी कर रहे है गांव गांव तूफानी प्रचार।घर घर जाकर वल्लभनगर विधानसभा की जनता की सेवा करने आशीर्वाद मांग रहे है,ग्रामवासियों में भाजपा को दिख जा रहा है उत्साह*



वल्लभनगर: दिनांक: 21 नवम्बर 2023,मंगलवार





राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही अब हलचल दिखाई दे रही हैं।प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में घर घर पहुंच लोगो से मिलने का प्रयास कर रहे है। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उदयलाल डांगी अपने सतत जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गोटीपा, सवना बावजी, चरमर तलाब, बनकड़ा, वसू, रूणिजा, कुराबड़,खाना तालाब, अंगोरा, निमड़ी, जेतपुरा,धारता ग्राम में  पहुंचे जहा ग्रामवासियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उपास्थित ग्रामवासियों से संवाद करते हुए प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने वल्लभनगर में नई ऊर्जा के साथ वल्लभनगर के निर्माण की बात कही।साथ ही साथ उन्होंने वल्लभनगर में दशकों से काबिज सत्ता को वल्लभनगर के विकास को बाधित करने किए जाने का मुख्य कारण बताया।उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग  के साथ केवल छलावा किया है,पांच साल के कार्यकाल मैं केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।सरकारी नौकरियों के पेपर लीक हुए जिससे युवाओं की मेहनत और भविष्य को अंधेरे में झोंक दिया गया।प्रत्येक योजनाओं में केवल खानापूर्ति की गई जनता को इसका कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ।अब चुनाव आती ही झूठे वादे और गारंटी कांग्रेस द्वारा पुनः दी जाने लगीं है किंतु इस बार जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को समझ चुकी है।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे आज किसानों, महिलाओं,युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो रहा है हर वर्ग को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने योजनाएं लाई गईं है।राजस्थान में भी अब की बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार होगी तो समन्वय बेहतर होगा जिसके साथ ही राजस्थान में विकास को नई गति प्राप्त होगी  ।प्रदेश और वल्लभनगर में बजाओ का कमल खिलाने उदयलाल डांगी ने जनता से आव्हान किया।इस मौके पर वल्लभनगर विधानसभा के तमाम मंडल अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारीगण, मंडल पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता, ग्राम के वरिष्ठ जन, मातृशक्ति एवं युवा उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.