संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका सेमारी में स्थापित "अंबेडकर सर्कल
*संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका सेमारी में स्थापित "अंबेडकर सर्कल" पर, युवाओं द्वारा महामानव, संविधान निर्माता व पूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. सभी युवाओं ने मोमबत्ती जलाते हुए व फूलो को बरसाते हुए बाबा साहेब को नमन किया. साथ ही सभी ने संविधान की प्रस्तावना को पढा एवं संविधान की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की. अंत में सभी ने 'जय भीम, बाबा साहेब अमर रहे, जय संविधान' आदि नारे लगाए.*