ग्राहक पंचायत ने तीतरडी मॆ मतदाताओं से वोट देने की अपील
ग्राहक पंचायत ने तीतरडी मॆ मतदाताओं से वोट देने की अपील
उदयपुर । विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने "हर घर -मतदान अवश्य कर" को लेकर अम्बामाता घाटी जयसमंद रोड एवं तीतरडी क्षेत्र मॆ एकत्रित होकर मतदान करने का निवेदन किया ।पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने बताया कि अम्बामाता मंदिर मॆ मुख्य अतिथि रुपलाल ओंड समाज सेवी ,विशिष्ठ अतिथि नारायण पंचोली ,कर्ण सिंह कटारिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने की । ग्राहक पंचायत ने मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया ओर पंचायत तीतरडी मॆ जाकर कॉलोनीवासियों से सम्पर्क किया गया ।इस कार्यक्रम मॆ ग्राहक पंचायत के महिला मंत्री संगीता जेन ,सुनिता जोशी ,अशोक भट्ट ,दयाराम मेहता ,ज्योति सालवी ,मंजु भावसार ,श्याम उपाध्याय ,शशि सिंह ,नीलिमा शर्मा ,कंचन मेहता ,उमाशंकर शर्मा आदि शामिल थे ।