भावसार समाज ने कल देव दीपावली (27-11-2023) के पवित्र दिन पर शिलान्यास समारोह मनाया

 भावसार समाज ने कल देव दीपावली (27-11-2023) के पवित्र दिन पर शिलान्यास समारोह मनाया।  श्री पारेंदुभाई भगत और श्रीमती के हाथों।  रीताबेन भगत.  कोषाध्यक्ष, भाजपा। समारोह में सभी ट्रस्टी और बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।  निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर उपस्थित रहे।



 श्री जीतूभाई भगत, विधायक।

 श्री कौशिकभाई जैन.विधायक

 श्री आई एम भावसार पूर्व अध्यक्ष, जीपीएससी

 श्री जगदीश भाई भावसार.पूर्व प्रो.कुलपति.गुज.यूनि.

 श्री आर जी भावसार.  एसीपी.एएचडी.

 श्री एन.आर.गोहेल सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डीएटी।

 श्री जी.बी.तन्ना सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डीएटी भी समारोह में उपस्थित रहे।



     प्रस्तावित नए भवन में बालक-बालिका छात्रावास, अस्पताल, महिला कल्याण गतिविधि केंद्र, समाज के लिए कार्यालय आवास की सुविधा होगी।  आदि। योजनाएं और अनुमान भी क्रमशः राजा चिट्ठी के साथ स्वीकृत किए जाते हैं। समाज को दान आई. टैक्स अधिनियम की धारा 80 जी के तहत छूट के लिए पात्र है।


   उपस्थित सभी लोगों ने समारोह का आनंदपूर्वक आनंद उठाया।

       गिरीश भावसार

     स्थायी ट्रस्टी,

 श्री गुजरात भावसार समाज.

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.