11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर ने 2 घंटे की गेट मीटिंग कर आंदोलन में भाग लिया
डुगला:-राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 18 जुलाई से राजस्थान के समस्त नर्सेज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन रत है इसी के तहत शाखा डूंगला के समस्त नर्सज ऑफिसर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर 2 घंटे की गेट मीटिंग का आयोजन कर अपनी मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया एवं आंदोलन के अगले चरण में 25 अगस्त को जयपुर में समस्त नर्सेज की महारैली का आयोजन किया जा रहा है इस महारैली में ब्लॉक डूंगला के समस्त नर्सेज ऑफिसर भी सामूहिक अवकाश लेकर सम्मिलित होंगे इस हेतु सीएचसी प्रभारी माधव सिंह मीणा को सामूहिक अवकाश पत्र देकर सूचित किया गया। इस धरना प्रदर्शन में ब्लॉक संयोजक कैलाश बारबर नर्सिंग ऑफिसर,सह संयोजक हेमंत शर्मा, संरक्षक शिवराज सिंह मीणा, बिंदु शर्मा, युधिष्ठिर व्यास, सुरेश चौबीसा, चित्रलेखा, मोनिका शर्मा ममता एवं समस्त नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।