11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर ने 2 घंटे की गेट मीटिंग कर आंदोलन में भाग लिया


डुगला:-राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 18 जुलाई से राजस्थान के समस्त नर्सेज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन रत है इसी के तहत शाखा डूंगला के समस्त नर्सज ऑफिसर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर 2 घंटे की गेट मीटिंग का आयोजन कर अपनी मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया एवं आंदोलन के अगले चरण में 25 अगस्त को जयपुर में समस्त नर्सेज की महारैली का आयोजन किया जा रहा है इस महारैली में ब्लॉक डूंगला के समस्त नर्सेज ऑफिसर भी सामूहिक अवकाश लेकर सम्मिलित होंगे इस हेतु सीएचसी प्रभारी माधव सिंह मीणा को सामूहिक अवकाश पत्र देकर सूचित किया गया। इस धरना प्रदर्शन में ब्लॉक संयोजक कैलाश बारबर नर्सिंग ऑफिसर,सह संयोजक हेमंत शर्मा, संरक्षक शिवराज सिंह मीणा, बिंदु शर्मा, युधिष्ठिर व्यास, सुरेश चौबीसा, चित्रलेखा, मोनिका शर्मा ममता एवं समस्त नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.