जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल का स्वागत करते भाटोली बागरियांन के ग्रामीण
चित्तौड़गढ़ डूंगला - जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल का भाटोली बागरियान में ओंकार लाल सेन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में भाटोली बागरियान ग्राम पंचायत क्षेत्र के चिकारड़ा के ग्रामीण पदाधिकारियों द्वारा नव मनोनीत पवन अग्रवाल का भव्य आतिशबाजी करते हुए सम्मान किया गया। इस अवसर पर 1 क्विंटल केलो तोल कर प्रसाद वितरण किया गया। जानकारी में नाथ समाज के जिलाध्यक्ष उदयनाथ द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा निवासी पवन अग्रवाल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार का चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है। कि हमारे क्षेत्र का व्यक्ति जिले के इस मुकाम तक पहुंचा है। मुझे ही नहीं पूरे क्षेत्र को इस पर गर्व है। इसके चलते उनके सम्मान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनोनीत जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल, डूंगला उपखंड के जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मोगरा, महासचिव मोहन दास बैरागी, सचिव चेतन व्यास को साफा ऊपरना माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत की रस्म में भव्य आतिशबाजी की गई। वही एक क्विंटल केलों से तोला गया । स्वागत करने की कड़ी में नाथ समाज के जिलाध्यक्ष उदयनाथ, सहकारी समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल गुर्जर , उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट झार सादड़ी, सेन समाज के प्रमुख पदाधिकारी, भाजपा के भेरूलाल लोहार, सेवानिवृत्त चतर सिंह भाटी, ग्राम पंचायत के उपसरपंच कांता छाजेड़, श्रवण सिंह भाटी, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड मेंबर, जगदीश प्रजापत, दिनेश छाजेड़, ग्राम विकास अधिकारी राजमल डांगी, नवनियुक्त विकास अधिकारी मनोज मेघवाल, ग्राम रोजगार सहायक भोली राम गुर्जर, गाडरी समाज के गंगाराम गायरी नीमगांव, वैष्णव समाज के जमनेश वैष्णव जेतपुरा, गुर्जर समाज के दलित चंद गुर्जर जेतपुरा, ओंकार लाल हजारी जाट, हीरालाल जाट अध्यापक टीला खेड़ा, राम दास वैष्णव देवा खेड़ा, जाट समाज के माधव लाल जाट नंगा खेड़ा, नाना लाल जाट नंगा खेड़ा, हीरा दास वैष्णव टीलाखेड़ा, श्याम दास वैष्णव, लालू दास वैष्णव रामनगर, सालवी समाज के दिनेश सालवी अध्यापक, उदय लाल जाट, होगा लाल जाट, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री लाल मेघवाल, भाटोली बागरियान, डांगी समाज के छगन लाल डांगी भीमलोद, देवीलाल गुर्जर सारंगपुर, केदार मल काबरा भाटोली बागरियान, मुकेश लोहार जीएसएस व्यवस्थापक , विष्णु कुमार कृषि पर्यवेक्षक, जमनालाल नाई उदयलाल द्वारा साफा माला ऊपरना द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसी के साथ सैकड़ों महिलाओ नें भी बधाई देते हुए स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर पवन अग्रवाल ने सभी उपस्थित ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मैं इस क्षेत्र के लिए तथा पत्रकार जगत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा। यह पहला मौका है कि ग्रामीण क्षेत्र से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।