लंपी की रोकथाम हेतु गौशाला बांसड़ा में लगाई वैक्सीन
उदयपुर भिंडर
निकटवर्ती श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में पशुपालन विभाग के द्वारा डॉक्टर अनिल काले गौशाला प्रभारी पशु चिकित्सक के निर्देशन में गौशाला में संधारित समस्त गोवंश का टीकाकरण किया गया डॉक्टर काले ने निर्देशित किया कि लंबी नामक बीमारी का पुनः आगमन हो सकता है इसलिए सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए । गोवंश के लिए चारे पानी का उचित प्रबंध पाया गया बीमार गोवंश की चिकित्सा की गई दीपा की ओर से डॉ राकेश शर्मा पशु चिकित्सक धावड़िया ,पशु धन सहायक अभय सिंह राठौड़ कुंडई,दिनेश शर्मा कुंथवास, करण सिंह बांसडा, अजय कुमार केदारिया,शाहरुख , राधेश्याम शर्मा, खुमानी देवी,आदि ने अपनी सेवा प्रदान करी। श्याम चौबीसा ने बताया कि गायों को विगत 2 दिन से हरी घास की व्यवस्था मोहनलाल जी तेली निवासी धरियावद द्वारा करवाई जा रही है जो 5 दिन तक जारी रहेगी। गौशाला में व्यक्तिगत गोवंश को नहीं रखा जाएगा कारण की गौशाला में संसाधन का अभाव है साथ ही लंबी नामक बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है जब तक प्रशासनिक आदेश नहीं हो जाते तब तक गोवंश को आश्रय नहीं दिया जाएगा। गौशाला में गोवंश के अनुपात में छाया नहीं होने से दिक्कत आती है और बरसात आने वाली है इसमें कीचड़ की संभावना भी बढ़ जाती है। दानदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया जाता है कि वह यथा योग्य सहयोग कर कार्य को गति दिलावे।
वर्तमान में 290 गोवंश आश्रय प्राप्त कर रहे हैं।