ग्राहक पंचायत की बेठ्क मॆ महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय
ग्राहक पंचायत की बेठ्क मॆ महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने का निर्णय
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बेठ्क पंचायत के जिला अध्यक्ष रमेश सोनार्थी की अध्यक्षता मॆ आयोजित हुई ।इस बेठ्क मॆ मुख्य अतिथि पंचायत के राकेश पालीवाल प्रांत संगठन मंत्री उपस्थित रहे।बेठ्क मॆ ग्राहक पंचायत संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने के लिये विस्तार से चर्चा की गयी जिसमे अगस्त माह तक सदस्यता अभियान करना ,पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित करना एवं महिलाओ को संगठन मॆ जोड़ कर व नयी भागीदारी देकर महिला संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया ।यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि जुलाई एवं अगस्त माह मॆ महाविद्यालय ,विधालय एवं संस्थानों मॆ जाकर ग्राहकों के अधिकार ,कर्तव्य एवं संस्कार पर वार्ताएं एवं संगोष्ठी करने की सहमति बनी एवं स्वर्ण जयंती पर किये जाने वाले कार्यों का पंचांग तेयार किया गया ।बेठ्क मॆ पंचायत के महानगर अध्यक्ष नारायण पंचोली ,महिला अध्यक्ष पूर्णिमा बोकडिया ,रमेश जोशी ,सी.पी.शर्मा ,संगीता जेन ,नरोत्तम गौड़ ,मांगीलाल भोई ,सत्यनारायण प्रजापत आदि शामिल हुए ।बेठ्क के अंत मॆ धन्यवाद रमेश सोनार्थी द्वारा दिया गया ।