वीर शिरोमणि झाला मन्ना का 477वे मैं बलिदान दिवस को मनाया

 


कार्यक्रम में संतों का रहा समागम


रिपोर्ट चेतन व्यास 
वीर शिरोमणि जाला मन्ना के 477 में बलिदान दिवस के अवसर पर श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार साय 7:30 बजे से बालाजी संस्कार केंद्र के बालको ने साइकिल रैली निकाली एवं झाला मन्ना चौराहा स्थित झालामान स्मारक पर दीपदान किया। दीपदान के पश्चात शौर्य गीत एवं झाला मन्ना जीवन परिचय का कार्यक्रम किया गया ।आयोजन के दूसरे चरण में रविवार प्रातः आनंद धाम श्री राम द्वारा चौक से प्रातः 6:30 बजे रामधुन प्रारंभ हुई। बलिदान दिवस पर आयोजित इस रामधुन में बारिश एवं प्रतिकूल मौसम के पश्चात भी माता, बहनों, बालक, युवा, बुजुर्ग सहित लगभग 750 संख्या उपस्थित रही ।रामधुन में छोटे बालक सबसे आगे घंटा एवं शंख ध्वनि करते हुए भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। राम धुन में उपस्थित सभी जन विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करते हुए बड़े ही आनंद के साथ चल रहे थे। झालामन्ना  चौराहे पर पहुंचने पर सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा की अध्यक्षता पूज्य संत श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज ने की। मुख्य अतिथि के नाते बड़ी सादड़ी ठिकाना राज राणा श्री घनश्याम सिंह जी झाला उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के नाते हनुमंत सिंह सिंह जी बोहेड़ा उपस्थित रहे। धर्म सभा में बड़ी संख्या में नगर वासियों सहित पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी, विजय सिंह जी, किशन सिंह जी भाटी, राजेंद्र जी जारौली,नवीन जी सोनावा,धनपाल जी मेहता,भगवत सिंह जी झाला, रणजीत सिंह जी झाला, गजेंद्र सिंह जी झाला, रघुवीर सिंह जी झाला सहित  वरिष्ठ जन ,सभी दलों के पदाधिकारी, वर्तमान एवं पूर्व पार्षद उपस्थित रहे। संतो ने अपने उद्बोधन में हल्दीघाटी के युद्ध में झाला मन्ना सहित सभी शहीदों का स्मरण करते हुए नई पीढ़ी में इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कारों के जागरण पर बल दिया। राज राणा घनश्याम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में झाला मन्ना के बलिदान का स्मरण किया। हनुमान सिंह जी बोहेड़ा ने रामधुन के माध्यम से बालकों में संस्कारों के जागरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए बलिदान दिवस के अवसर पर भगवान शंकर की स्तुति एवं श्री राम स्तुति की। बालाजी संस्थान वरिष्ठ हमारे गौरव प्रकल्प की ओर से सभी आगंतुकों ,अतिथियों ,संतो वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों का पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। झाला मन्ना बलिदान दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2002 में पुष्पांजलि के एक छोटे से कार्यक्रम से प्रारंभ हुई थी तथा वर्ष 2003 में डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया की उपस्थिति में भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम एवं धर्म सभा का आयोजन किया गया था। वर्ष 2002 से अनवरत प्रतिवर्ष बालाजी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि व दीपदान सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। वर्ष 2002 से ही झाला मन्ना बलिदान दिवस समारोह समिति वह कार्यकर्ताओं  का स्पष्ट मत था कि हमेशा कार्यक्रम हम ही करेंगे ऐसा कोई लक्ष्य  नहीं है। समाज में कार्यरत विभिन्न संस्थाएं  और संगठन अपने अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम करें यही श्रेष्ठ है, और आज दिन भर विभिन्न संस्थाओं, राजनीतिक दलों द्वारा कार्यक्रम करने की घोषणा से लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। कार्यक्रम के अंत में झांसी की रानी के बलिदान का स्मरण किया गया । झांसी की रानी का बलिदान भी आज ही के दिन हुआ था। अगली राम धुन पुलिस थाने के पास स्थित माली समाज के नोहरे में भदेरिया  भेरुजी के स्थान पर रहेगी। उक्त जानकारी बालाजी संस्थान की ओर से रवि साहू ने दी।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.