विजय भंवर इंडस्ट्रीज का 8वां वार्षिक उत्सव संपन्न

 विजय भंवर इंडस्ट्रीज का 8वां वार्षिक उत्सव संपन्न


बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के बोहेड़ा मैं विजय भंवर इंडस्ट्रीज का आठवां वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ जानकारी में भेरू लाल मेघवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडस्ट्रीज का वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के शुरुआत में भेरू लाल मेघवाल ने अपने माता पिता के चरणों में पुष्प भेट कर प्रोग्राम की शुरुआत की जो एक अनोखा एवं अद्भुत नजारा था  हालांकि यह नजारा बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के बोहेड़ा में देखने को मिला भेरू लाल मेघवाल ने अपने कार्य विजय भंवर इंडस्ट्रीज मैं स्वादिष्ट न्यू राजस्थानी तड़का मसाला छोटे स्तर से शुरुआत की थी लेकिन आज क्षेत्र में इस नाम को हर कोई भली-भांति जानता है जानकारी में संस्था के सदस्य मनोहर सिंह


सिसोदिया ने विजय भंवर इंडस्ट्रीज को लेकर भविष्य में किस प्रकार उत्तरोत्तर बढ़ोतरी की जाएगी जिसको लेकर उपस्थित सभी लोगों को जानकारियां दी! कार्यक्रम में सी ई ओ प्रदीप कुमार जैन शांतिलाल चौधरी बंसी लाल मेघवाल  टीडीआर सेवानिवृत्त मोहनलाल मेघवाल मांगीलाल मेघवाल एवं मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल मेघवाल नरोत्तम लड्ढा प्रकाश मेघवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन अर्जुन लाल प्रजापत ने किया

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.