आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट चेतन व्यास 

सम्मानजनक मानदेय एवं नियमितीकरण की मांग


डूंगला:- वर्तमान बजट घोषणा में मानदेय कार्मिकों की बढ़ोतरी को लेकर  असमानता रखी गई इसी संदर्भ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी के नाम एक ज्ञापन विकास अधिकारी को  सौंपा गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में कार्मिकों का मानदेय  15% मानदेय बढ़ाया गया लेकिन इतने कम मानदेय की वजह से हम सभी असंतुष्ट हैं एवं इस महंगाई के दौर में इतने कम मानदेय में कार्य करना और परिवार का पालन पोषण करना नामुमकिन है तो हम सभी कार्यकर्ताओं की मांग है कि हमें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए अगर नहीं तो हम सभी कार्यकर्ता अनिश्चित काल के लिए कार्य के बहिष्कार की घोषणा करते हैं ज्ञापन देने में संजया रेगर लीला कुमारी दमयंती शर्मा मंजू देवी पिंकी दर्जी जमका देवी सरस्वती निर्मला राजकुमारी एवं मंजू देवी समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.