आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट चेतन व्यास
सम्मानजनक मानदेय एवं नियमितीकरण की मांग
डूंगला:- वर्तमान बजट घोषणा में मानदेय कार्मिकों की बढ़ोतरी को लेकर असमानता रखी गई इसी संदर्भ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी के नाम एक ज्ञापन विकास अधिकारी को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में कार्मिकों का मानदेय 15% मानदेय बढ़ाया गया लेकिन इतने कम मानदेय की वजह से हम सभी असंतुष्ट हैं एवं इस महंगाई के दौर में इतने कम मानदेय में कार्य करना और परिवार का पालन पोषण करना नामुमकिन है तो हम सभी कार्यकर्ताओं की मांग है कि हमें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए अगर नहीं तो हम सभी कार्यकर्ता अनिश्चित काल के लिए कार्य के बहिष्कार की घोषणा करते हैं ज्ञापन देने में संजया रेगर लीला कुमारी दमयंती शर्मा मंजू देवी पिंकी दर्जी जमका देवी सरस्वती निर्मला राजकुमारी एवं मंजू देवी समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।