पेंशनर समाज उपशाखा डूंगला का 19 वा वार्षिक अधिवेशन रविवार को हुआ संपन्न

विधायक ओस्तवाल ने बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद



बजट में पेंशनर समाज की अनदेखी पर रोष



डूंगला:- पेंशनर समाज उपशाखा डूंगला का 19 वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को एलवा मां गौशाला एवं कमल तीर्थ मे आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ललित ओस्तवाल थे। अध्यक्षता पेंशनर समाज जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में  मंत्री गिरिराज शर्मा, कोषाध्यक्ष यशवंत दशोरा,  कार्यालय मंत्री मनोहर लाल सोनी,  संयुक्त मंत्री सोहन लाल पांडिया,  संगठन मंत्री लक्ष्मी लाल सोनी,

उपाध्यक्ष भैरूलाल व्यास, कमल कांत शर्मा, जवाहरलाल नागौरी,  हीरालाल मेनारिया, अमरचंद मेहता, रामेश्वर लाल आदि थे। सभी आगंतुकों को जिला अध्यक्ष दशोरा द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नए जुड़ने वाले सदस्यों का माल्यार्पण कर उपशाखा अध्यक्ष मोगरा द्वारा स्वागत किया गया। उपशाखा कोषाध्यक्ष मदनलाल नलवाया द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। खुला मंच समस्याओं का निराकरण किया गया। इस मौके पर  पेंशनर समाज द्वारा  बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि  ललित ओस्तवाल ने बड़ीसादड़ी में 5 लाख का पेंशनर समाज भवन मरम्मत में सहयोग दिया।  जिला अध्यक्ष दशोरा एवं सभी उपशाखा के अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के द्वारा विधायक ललित ओस्तवाल को अपनी 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने बजट में बुजुर्ग लोगों के साथ जो अनदेखी की उस वजह से पेंशनर समाज में रोष व्याप्त है। इसके साथ ही बताया की अन्य चार राज्यों की तर्ज पर 20% अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई पेंशन को 65, 70 एवं 75 वर्ष के क्रम में 5, 10 व 15% की वृद्धि क्रम से किए जाने की मांग की।  जिला अध्यक्ष दशोरा ने उप शाखा के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि आपकी सभी समस्याओं को समय रहते हुए समाधान किया जाएगा । उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल ने  सभी आगंतुक एवं  सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर  पेंशनर समाज की कार्यकारिणी के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मोगरा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मदन लाल नलवाया, मंत्री दुर्गा शंकर शर्मा उपशाखा डूंगला के साथ सदस्यगण उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.