बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के बाद जिला कलेक्टर मीणा ने किया दोरा

 


ईंण्टाली/ मावली/ फतहनगर समीपवर्ती/ 30 जनवरी 2023



ग्राम पंचायत ईंण्टाली व चायला खेड़ा के आसपास के क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी सारा नुकसान हुआ ओलावृष्टि से अफीम, सरसों, चना, गेहूं की फसलों में काफी मात्रा में नुकसान होने से समस्त किसानों को दुख प्रकट हुआ!
उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ईंण्टाली व आस-पास के क्षेत्रों से आए किसानों ने खराब हुई फसलों के साथ रूबरू कराया व किसानों के खराब हुई फसलों के लिए उचित मुआवजा दिलाने के लिए बात रखी किसानों के निवेदन करने पर कलेक्टर महोदय ने समस्त किसानों को उचित मुआवजा प्रधान कराने का आश्वासन दिया!



इस अवसर पर संबंधित उपखंड वह ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक भूरालाल पाटीदार, संयुक्त निदेशक माधव सिंह चंपावन, उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉक्टर लक्ष्मी राठौड़, कृषि अधिकारी पर्वतदान सिंह,कृषि विभाग से सोनू जीनगर पटवारी शंकर जी गाडरी, बीमा कंपनी के सुपरवाइजर  सरपंच प्रतिनिधि अन्नू भरत मेनारिया व दोनो गांव के सैकड़ों किसान उपस्थिति थे!

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.