नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मनाया शहीद दिवस

 


चित्तौड़गढ़ डूंगला उपखंड क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर ने स्वास्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर  मंडल मदर टेरेसा महिला मंडल द्वारा मनाया शहीद दिवस। माया व्यास  ने बताया सभी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । और बताया कि भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि होती है मोहनदास करमचंद गांधी को उनके व्यक्तित्व योगदान के लिए महात्मा गांधी बापू जैसे नामों से संबोधित किया जाता है महात्मा गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे उन्होंने देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की अहिंसा परमो धर्म का उनका संदेश पूरी दुनिया में मशहूर है 


भारत ही नहीं विदेशों तक लोग किसी आनो आंदोलन या प्रदर्शन के लिए अहिंसा के मार्ग को अपनाते हैं भारत को आजादी दिलाने के कुछ समय बाद ही महात्मा गांधी का निधन हो गया था 30 जनवरी 1948 को शाम की प्रार्थना के बाद बिरला हाउस में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मार दी ।इस अवसर पर मदर टैरेसा महिला मंडल के  प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता निबंध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया एवं पौधारोपण किया गया। उपस्थित वार्ड पंच भागवती तेली  कमरूनिषा,समीरा,  रीना वैरागी मुस्कान,  बंटी सोनी, मीनाक्षी वैष्णव, समीना बानू। आदि मदर टेरेसा महिला मंडल सदस्य उपस्थित रहे ।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.