अन्नदाता के दर्द को सुने सरकार, एक माह में करे मुआवजे का भुगतान- हिम्मत सिंह झाला



वल्लभनगर। विधानसभा क्षेत्र मैं बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र के सभी गांवों में किसानों की पकी पकाई फसलें तबाह हो गई जिसपर वल्लभनगर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के नेतृत्व में भाजपा ने उपखंड अधिकारी को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सोंपते हुए एक माह में किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है, भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने कहा कि देश का अन्नदाता कहलाने वाला किसान आज खून के आंसू रो रहा है उसके दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है सरकार के जिम्मेदार विधायक वल्लभनगर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं आखिर बेहाल हुआ यह किसान किसको जाकर अपनी पीड़ा सुनाएं। झाला ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अन्नदाता की आवाज सुनने या उनके नुकसान के आंकलन करने की बजाय सरकार सिर्फ कॉल सेंटर से नंबर जारी कर रही है और जो नंबर दिए जा रहे हैं उनसे किसानों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है, सरकार बंद कमरे से बाहर निकल करके किसान के खेत तक पहुंचे और नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा दे। कहा कि एक और किसानों के हित की बात करने वाली कांग्रेस किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है पहले भी पाला पड़ने से फसलें बर्बाद हो गई थी लेकिन किसी भी विभागीय कर्मचारी या अधिकारी ने किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करवाना उचित नहीं समझा जिससे किसान सिर्फ सरकार की ओर से मुआवजा मिलने का इंतजार करते रह गए, यदि इस बार भी सरकार इसी तरह किसानों के साथ छलावा करती है तो वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सभी किसानों को साथ लेकरके उग्र आंदोलन करेगी, इसी तरह सरकार अत्याचार करती रही तो यह आंदोलन सिर्फ वल्लभनगर ही नहीं पूरे राजस्थान का एक बड़ा आंदोलन बनेगा। 



भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी, सभी पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जनप्रतिनिधि व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.