राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा में मंगलवार को हुआ वेक्सिनेशन शिविर

 पत्रकार चेतन व्यास


भींडर। 13 जूलाई 2021 को हुआ 18 प्लसके साथ 45 प्लस का टिकाकरण । जानकारी में कार्यालय जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर के कार्यालय आदेश अनुसार दिनांक 13 जुलाई 2021 के अनुसार ब्लॉक मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा में 450 डोज कोरोना वैक्सीन का 18+ के साथ 45 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमे 450 डोज सम्पूर्ण लाभार्थियों प्राप्त किया इन बूथ पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण की प्रक्रिया अपनाई गई । वही टोकन प्रणाली का उपयोग किया गया  सत्र प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुआ।



कार्यालय की जानकारी के अनुसार वेक्सीन की 450 डोज की उपलब्धता के अनुसार टिकाकरण किया जाना था लेकिन ग्रामीणों की उत्सुकता को देखते हुए 14 डोज का लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया  बीसीएमओ संकेत जैन के सी एच सी मेनार प्रभारी राहुल आमेटा के नेतृत्व में एन एम निर्मला ननमा पुष्पा जैन, मीनू मेरावत टीम ने टीकाकरण किया। रजिस्ट्रेशन का कार्य अध्यापक शान्तिलाल चौबीसा, छोटेलाल व्यास, राकेश शर्मा,मुकेश कुमावत, अशोक शर्मा ने किया। ओर आशा सहयोगिनी कमला व्यास,फूल जोशी, रीना सुथार ने भी रजिस्ट्रेशन में सहयोग किया। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ विद्यालय की टीम, ग्राम पंचायत बड़गाँव सरपंच बाबूलाल हरिजन एवं गाँव के वार्डपंचो के साथ भींडर पुलिस भोपाल सिंह, बिट राजेश कुमार मय जाप्ता मौके पर उपस्थित रहे।  जिन्होंने विद्यालय में वैक्सीन शिविर को सफल करवाया

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.