कहा,"स्वतंत्र कमेटी या एसीबी द्वारा निष्पक्ष जांच हो-रणधीर सिंह भींडर"
काइन हाउस से गायें मरने के लिए छोड़ी गायों के मामले में कलेक्टर से मिले भींडर
पत्रकार ललित मेनारिया
उदयपुर/4जून
जनता सेना राजस्थान के संरक्षक एवं पूर्व विधायक र ण धीर सिंह भींडर व प्रदेश संयोजक मांगी लाल जोशी शुक्रवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा से मिले। भींडर ने बताया कि पिछले दिनों काइन हॉउस से 227 गायें केवड़ा की नाल में मरने के लिए छोड़ दी गई जिनका अभी तक कोई पता नहीं है कि कितनी उनमें जीवित बची। दस दिन में उन गायों का पता नही चला जिससे हज यह सिद्ध हो गया कि गायें मर गई है। अब नगर निगम के जिम्मेदार पदाधिकारी इस मामले में रुचि नहीं ले रहे हैं। यहाँ तक कि नगर निगम ने अपने ही आदमियों को जाँच अधिकारी बनाकर स्वयं की जांच करवाई और निर्दोष सिद्ध कर दिया। यहाँ तक कि प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने भी केवल जांच का आश्वासन ही दिया। इसके बाद युवा जनता सेना के पंकज सुखवाल ने जावर माइंस थाना क्षेत्र की केवड़ा चौकी पर गौ हत्या का मामला दर्ज करवाया। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में देखकर एवं मामले की गम्भीरता पर सजग होते हुए स्वयं पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर और मांगी लाल जोशी ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा से मुलाकात करते हुए ज्ञापन दिया जिसमें इस मुद्दे को अति संवेदनशील और पशु क्रूरता के इस वीभत्स खेल के समानांतर हुए चारा घोटाले को नजरअंदाज नहीं करके बरसों से जमें अधिकारियों एवं संदेहास्पद भूमिका में पाए जाने वाले जिम्मेदार नेताओं पर भी कठोर कार्यवाही करने की मांग की। भींडर ने यह भी कहा कि पिछले साल जुलाई में 300 गायों को मरने के लिए डंपिंग यार्ड में छोड़ दिया गया और फिर गायों की लाशों पर ट्रेक्टर से कचरा डाल कर लाशें दबा दी। उससे पहले 150 गायें पास के नाले में डाल दी।पिछले तीन चार साल में अब तक एक हजार गायों को मौत के मुंह मे धकेलने के बाद भी राज्य सरकार इन पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे इनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं और प्रदेश की जनता में भयंकर रोष व्याप्त है।
जनता सेना के मांगी लाल जोशी ने जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा से अतिशीघ्र उच्च एजेंसी से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की तथा स्वयं की ओर से एसीबी द्वारा इसकी जांच की पैरवी की। साथ ही काइन हॉउस में गायों पर खर्च एवं गायों के दूध, गोबर व अन्य साधनों से होने वाली वार्षिक आय का लेखा जोखा सावर्जनिक करने की मांग की। जोशी ने यह भी कहाँ कि निगम सालाना सवा करोड़ का बजट दे रहा है तो फिर गायों को छुड़ाने के लिए मालिकों से 5 हजार रुपए लेना बेमानी है इसे घटाकर 1100 रुपए किए जाए और चारे के पैसे नहीं लिए जाए जिससे काइन हॉउस में गाय छोड़ने के नाम से लेनदेन में कोई भ्रष्टाचार नहीं हो। क्योंकि किसी की गलती से दूसरी बार गाय घर के बाहर निकल गई तो दो बार के जुर्माने में तो नई गाय भी ली जा सकती है।
भींडर,जोशी एवं जनता सेना के अन्य पदाधिकारी इसके बाद एस पी से भी मिले जहां केवड़ा की नाल में मृत गायों के विषय पर लंबी चर्चा चली।
इसके अतिरिक्त किसान जनता सेना के प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल मेनारिया के नेतृत्व में किसानों के विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। इनमें प्रमुख डीजल की बढ़ी कीमतों से परेशान किसानों पर बढ़े लाखों रुपए के अधिभार से राहत ,पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार की तरह किसानों को बिजली बिलों में दस से बीस हज़ार रुपए तक की छूट देने और पशुपालन में भी पशुआहार की बढ़ी कीमतें वापस लेकर किसानों को राहत प्रदान करने एवं दूध के घटे दामों में पुनः इज़ाफ़ा करने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। जिससे प्रदेश का किसान कमर तोड़ती महंगाई में अपने आपको सीधा खड़ा रख सके।
उपरोक्त गायों सम्बन्धी और किसानों की मांगो पर सरकार द्वारा फैसला नहीं लेने की स्थिति में लोक डाउन खुलने के बाद सरकार की गौ माता और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र सामर, महामंत्री सुनील लोढ़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नौशाद दीवान, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष भरत साहू, लोकेश मेनारिया युवा जनता सेना के जिलाध्यक्ष पंकज सुखवाल, महामंत्री प्रहलाद सिंह , विजय जोशी, मनीष कुमावत ,संजय धाभाई,अमित जैन, हेमंत सालवी कपिल अग्रवाल ,चैन सिंह और महिला मोर्चा की किरण जैन मौजूद रही।