राठौड परिवार एवं मजाम के समस्त ग्रामवासियों की ओर से भव्य भक्तिमय भजन संध्या सम्पन्न
पत्रकार चेतन व्यास
गोगुन्दा। क्षेत्र के माजम गाँव मे राठौड़ परिवार और समस्त ग्रामवासियों की ओर से भव्य भक्ति संध्या की गई। ये भक्ति संध्या माँ नागाणाराय की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रखी गई थी। ओर इस भजन संध्या में राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्ववादी भजन सम्राट गायक कमलेश मेनारिया ने गणपति वंदना के साथ शानदार भजनों का आगाज किया। साथ ही कोरोना को लेकर लोगो को जागरूक रहने को कहा। एवं विष्णु मेवाड़ी,करण एवं ग्रुप द्वारा जाकिया निकाली गई। तथा राजस्थानी भजनों पर नृत्य कर सभी भक्तों के मन को जीत लिया।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री मति वसुन्धरा राजे सिंधिया जी के करीबी एवं पी ए पंडित गोपीलाल मेनारिया ने पत्रकार चेतन व्यास का भव्य स्वागत किया। खास मुलाकात एवं चर्चाये की साथ ही दिलीप गमेती पंचायत समिति सदस्य मजावत बगडुंदा महेंद्र सिंह राठौड़,राहुल जोशी, अनिल मेनारिया, दीपक राव आदि मौजूद रहे।