मंगलवाड़ पुलिस की बड़ी सफलता एसिटिक एनहाइड्राइड की रंगे हाथ धरपकड़।
क्राईम रिपोर्ट पत्रकार चेतन व्यास
दो की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह व उपपुलिस अधीक्षक आशीष एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के श्री विकास जोशी उपनार्कोटिक्स आयुक्त व श्री विजय सिंह मीणा सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा राजस्थान द्वारा मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे लगातार अभियान की कड़ी में एक अभूतपूर्व सफलता मिली हैं दिनांक 11 जून 2021 को श्री विकम सिंह थानाधिकारी मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ (राज) को मुखबिर से सूचना मिली कि बी सी आर होटल के पीछे एक टैंकर नम्बर UP17AT0541 में दो व्यक्ति केमिकल की चोरी कर रहे है जिस पर उनके द्वारा दल के साथ मोके पर पहुच कर उन्हें विरुद्ध कर सी बी एन कोटा को सूचित किया जिस पर नारकोटिक्स विभाग कोटा द्वारा त्वरित कारवाई कर गटना स्थल पहुँच कर उक्त टैंकर व जेरी केन में युक्त नियंत्रित प्रदार्थ एसिटिक एनहाइड्राइड तरल भरा प्रमाणित होने से उन्हें विरुद्ध कर कार्यालय अधीक्षक (निवारक) एवं अशुचना प्रकोष्ठ चित्तौड़गढ़ (राज) लाकर पूछताछ की गई तो उन दोनों व्यक्तियों द्वारा सामलाती उक्त टैंकर के एक खाने के कब्जे की किले निकल कर पाईप की ममद से नियंत्रित प्रदार्थ एसिटिक एनहाइड्राइड की तस्करी किया जाना पाया गया आगामी कारवाई की जाकर धारा 9A/25A एन डी पी एस एक्ट 1985 में कुल 24050 किलो ग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड जप्त कर उन दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया उक्त जप्त शुदा प्रदार्थ मादक प्रदार्थ अफीम से हेरोइन बनाने के काम मे इस्तेमाल होने से केंद्रीय सरकार द्वारा नियंत्रित प्रदार्थ हैं। उक्त एसिटिक एनहाइड्राइड गजरौल (उ.प्र.) आँकलेश्वर गुजरात परिवहन किया जा रहा था उक्त प्रकरण में ट्रांसपोर्ट कंपनी एवं निर्माण तथा उपयोगकर्ता इकाइयों की भूमिका की जांच की जा रही है।
उक्त करवाई में पुलिस थाना मंगलवाड़ के सर्व श्री विक्रम सिंह थाना अधिकारी प्रदीप हेडकांस्टेबल संजय मीणा धान सिंह, संजय रामरतन, व रामु लाल ड्राइवर व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के सर्व श्री मुकेश खत्री, राजेन्द्र कुमार संतोष कुमार पाठक अधीक्षक आर के चौधरी पंकज कुमार निरक्षक शकील अहमद उपनिराशक श्री कांत पटेल अ. श्र.लि. एवं मुकेश सिंह रामगोपाल वर्मा वाहन चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।