12 साल बाद गुम हुई बेटी को मिला परिवार
पत्रकार चेतन व्यास
करेड़ा - कस्बे से 12 साल पहले लापता हुई बच्ची मंगलवार को फिर अपने माता पिता भाई बहिन व परिवार से मिली बच्ची को देख कर माता पिता व परिवार जनों की आंखों से आँसू निकल आये बच्ची 12 साल से दिल्ली में एक एनजीओ में रह रही थी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया की करेड़ा
निवासी बक्षु गाडरी की 5 वर्ष की पुत्री मीना 12 जुलाई 2009 में घर के बाहर खेल रही इस दौरान उसे कोई बहला फुसला कर अपने साथ ले गया जिसकी गुमसुदगी दर्ज की गई थी व तलाश की मगर कही पता नही चला