जबरकिया के युवाओं ने इसमें फिर एक पहल की काढा व मास्क वितरित किए
रिपोर्ट चेतन व्यास
आसीन्द। क्षेत्र के जबरकिया गांव में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ गांव के युवा भी बराबर सहयोग कर रहे हैं जबरकिया के नेहरू युवा मंडल ने इसमें फिर एक पहल की है गांव में और बस स्टैंड और जरूरतमंद लोगों को आयुर्वेदिक काढा कपसुरा व मास्क वितरित किया गया नेहरु युवा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार जाट ने बताया की जो कोराना जैसे रोग से लड़ने के लिए शरीर में ईम्यूनिटी बढ़ाता है एवं लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया उस मौके पर नवग्रह आश्रम से चरण सिंह चौधरी, और हरफूल चौधरी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्राह्मणों की सरेरी ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात सेन, महावीर जाट, , मनफूल जाट, सांवरमल शर्मा, प्रवीण सेन कैलाश चंद गुर्जर प्रभु लाल मेघवंशी, और कई लोगों को वितरित किया