जबरकिया के युवाओं ने इसमें फिर एक पहल की काढा व मास्क वितरित किए

 रिपोर्ट चेतन व्यास


आसीन्द।  क्षेत्र के जबरकिया गांव में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ गांव के युवा भी बराबर सहयोग कर रहे हैं जबरकिया के नेहरू युवा मंडल ने इसमें फिर एक पहल की है गांव में और बस स्टैंड और जरूरतमंद लोगों को आयुर्वेदिक काढा कपसुरा  व मास्क वितरित किया गया नेहरु युवा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार जाट ने बताया की जो कोराना जैसे रोग से लड़ने के लिए शरीर में ईम्यूनिटी बढ़ाता है एवं लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया उस मौके पर नवग्रह आश्रम से चरण सिंह चौधरी, और हरफूल  चौधरी,    भारतीय जनता  युवा मोर्चा ब्राह्मणों की सरेरी ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात सेन, महावीर जाट, , मनफूल जाट, सांवरमल शर्मा, प्रवीण सेन कैलाश चंद गुर्जर प्रभु लाल मेघवंशी, और कई लोगों को वितरित किया

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.