कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन में नाका बंदी ने दिखाई सख्ती
पत्रकार चेतन व्यास
बाँसड़ा । कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 10 मई से 24 मई तक लगाए गए व्यापक रूप से सख्ती लोक डाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई नाका पर सख्ती शुरू कर दी है खेरोदा थाना के अंतर्गत उदयपुर भिंडर मुख्य मार्ग बांसड़ा बस स्टैंड पर अस्थाई रूप से नाका बंदी लगाई गई है।
ए एस आई लक्ष्मण लाल ,कांस्टेबल दुधाराम जाट पूर्णमल ने बताया कि 15 चालान बनाए गए। साथ ही पत्रकार चेतन व्यास, राजेश गर्ग एवं कन्हैया लाल मेनारिया ने मौके का निरक्षण भी किया प्रशासन ने बहुत ही अच्छी तरह से कोविड गाइडलाइंस की पालना नही करने वालो को लेकर बहुत ही सख्त कदम उठाए जा रहै हैं।