06 May 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों और उनसे हो रही मौतों केे मामलों को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा के बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़' की गाइडलाइंस को और सख्त करने का फैसला किया है। इसके साथ ही राजस्थान में लगातार सामने आ रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यह भी निर्णय लिया गया है कि 125 करोड़ रुपए की लागत से 59 निकायों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। मंत्री परिषद की बैठक में इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा चिंताजनक स्थिति को देखते हुए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, इन पांच मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया है। जो सरकार को किस तरह से आगे आवश्यक कदम उठाने हैं उसको लेकर सुझाव देगा। इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान जारी कर कहा था कि 'विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि सरकारें चाहे कितना भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लें, ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स एवं वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा लें जब तक कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी तब तक इसको रोकना बेहद मुश्किल होगा।'

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.