महेश भावसार दशपुर भावसार समाज प्रेजिडेंट
आदरणीय समाज बंधुओं
प्रणाम
आपके प्रेम एवं आशीर्वाद से मेरा स्वास्थ्य अब ठीक है भगवान चारभुजा नाथ से मेरी यही विनती है कि आप सभी समाज बंधुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे , उन समाज बंधुओं को जो अस्पताल या कहीं भी कोरोना बीमारी से जंग लड़ रहे हैं वे समाज बंधु भी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लोटेंग यही हमारी मां हिंगलाज से विनती है एवं उन समाज बंधुओं को यदि किसी भी बात की कोई तकलीफ हो तो अपने नजदीकी रिश्तेदार उनकी हर हाल में सहायता करें एवं उनसे फोन पर बात करें और उनको कोई भी कष्ट हो तो उन्हें उस कष्ट से उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करें एवं उनका हर हाल में सहयोग करें
आदरणीय समाज बंधुओं अगर समाज में किसी भी परिवार में गमी हो जाती है तो वह कार्यक्रम को सूक्ष्म तरीके से निर्वाह कर ले एवं जहां तक हो घर पर ही पारिवारिक उठावना एवं पगड़ी कर लेवे इससे करोना की चेन को तोड़ने में बल मिलेगा एवं दशपुर भावसार समाज आपसे कोरोना जैसी बीमारी की चेन तोड़ने में सभी समाज बंधुओं का सहयोग चाहता है और कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में समाज बंधुओं का समाज को सहयोग मिल रहा है उसके लिए समाज उनका बहुत-बहुत आभारी है
जहां तक हो सके घर पर रहे सुरक्षित रहे मास्क हमेशा पहने और अत्यंत आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले
आज मैंने कोविड-19 दूसरी डोज लगा ली है सभी समाज बंधुओं से मेरा निवेदन है कि इस वैक्सीन को लगवाएं और अपने आप को सुरक्षित रखें
जय हिंगलाज
जय चारभुजा नाथ
महेश भावसार
मंसौर भावसार समाज प्रेसिडेंट
Regards
Bhawsar today news paper