सरपंच बाबूलाल मेघवंशी और समाजसेवी अशोक पीपाड़ा के मार्मिक अपील घर में रहें सुरक्षित रहें

 पत्रकार चेतन व्यास


भीलवाड़ा। जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमेसर के सभी नागरिक बंधुओं और माताओं बहनों से मेरा निवेदन है वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी का संकट अब ग्रामीण इलाकों में इसका असर जोरदार दिखाई देने लगा है इसके चलते सभी से हाथ जोड़ प्रार्थना है कि इस महामारी को हल्के में ना लेते हुए सरकारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें साथ ही अपने घर पर ही रहे सुरक्षित रेह अनावश्यक बाहर नहीं घुमे

अनावश्यक  सार्वजनिक स्थानों पर ना जाए साथ ही 2 गज दूरी व मास्क है जरूरी जिन्हें मास्के का उपयोग अनिवार्य रूप से करें कोई भी धार्मिक आयोजन शादी  विवाह मृत्यु भोज,संपूर्ण लोकडाउन की पालना करें ओर अफवाह न फैलाए 

खाने पीने आवश्यकता की  वस्तुओ की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी  इसीलिए आवश्यकता से अधिक संग्रह ना करें जिससे कि बाजार मे गरीब व्यक्ति को अधिक पैसा देकर खरीदना पडे समाजसेवी अशोक पीपाड़ा ने संपूर्ण ग्राम पंचायत आमेसर अपील की

 आपको सरकार व ग्राम पंचायत द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है उसे सहयोग करें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारीयो पुलिस चिकित्सकों सम्मान करें उनकी बात का विरोध ना करें हां जी बहुत ही जल्द ही इस बीमारी से छुटकारा पाएंगे इसी आशा और विश्वास के साथ घर मे रहे  सुरक्षित रहे  और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं!

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.