गाँव की हर्षिता ने लोगो को कोरोना महामारी में किया जागरूक

 

पत्रकार चेतन व्यास

माक्स नही तो जिंदगी नही

भींडर। कोरोना महामारी में अनेक लोगो ने दान किया लोगो की सेवा की इस कोरोनाकाल मे लॉकडाउन में भी बहुत कुछ देखने को मिला लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में उदयपुर जिले के भींडर ब्लॉक के नारायणपुरा गाँव की 21 वर्षीय हर्षिता व्यास ने गाँवो में कोरोना कि दूसरी लहर को देखते हुए गाँव के लोगो को कोरोना से जितने के लिए माक्स पहने ओर सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए कोरोना से कैसे बचा जा सकें अपने घर के बाहर माक्स के फायदे ओर बचाव उपाय सभी को दरवाजे के ऊपर छायाचित्र को दर्शा कर गाँव मे लोगो को कोरोना से सतर्क रहने की अपील की। ओर सरकारी गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की। 

   


 हर्षिता व्यास ने कहा कि यदि गाँव के बुजुर्गों को छायाचित्र को दिखा कर समझाया जा सके कि कोरोना से जितना है तो माक्स का उपयोग अनिवार्य करें। तो गाँवो को कोविड19 से बचाया जा सकता है। साथ ही हर्षिता ने कहा कि सरकार भी हर तरफ संघर्ष कर रही हैं कि कोरोना से लोगो को बचाया जा सके लेकिन सरकार को भी हम अपना योगदान दे तभी कोरोना की इस जंग से जीत हासिल कर पाएंगे जैसे डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मि,आदि अपना अपना योगदान दे रहे हैं।

साथ ही पत्रकार चेतन व्यास ने जानकारी लेते हुए हर्षिता को ओर भी जागरूक बनने को लेकर कहा कि “मेरी दुकान, मेरा फार्म हाउस, मेरा बंगला, मेरी फैक्ट्री , मेरी मिल, मेरी गाड़ी, मेरा प्लाट, मेरा अपार्टमेंट, मेरा होटल....." 

सब कुछ देखते-देखते ही लावारिस सा हो गया आज चाह कर भी कोई अपनी इन चीजो को देखने भी नही जा सकता है। ना ही जाना चाहता है कोरोना का डर जो हैं साहब, आज अचानक ज़िन्दगी अनमोल हो गई है सुना तो था कि आदमी मरने के बाद सब कुछ यही छोड़ कर जाता है पर यहाँ तो जीते जी ही छूट गया है। इंसान की औकात एक कीटाणु से लड़ने की नही फिर इतना घमंड किस बात का हैं.....? अहम किस बात का है.....? और वहम किस बात का है....?   

जियो और जीने दो।

हिम्मत दो, हौसला दो, मदद करो, मददगार बनो।।       


Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.