राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के उदयपुर जिलाध्यक्ष औदिच्य में सेवा का जज़्बा



पत्रकार चेतन व्यास✍️

उदयपुर। शहर के समाज-संग़ठन जहां कोरोना के चलते लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है, वहीं शहर के एक युवा डॉ शैलेंद्र औदिच्य सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प के ज़रिए लोगों की मदद कर एक मिशाल पेश कर रहे हैं, शैलेन्द्र के पास लोगों के फ़ोन ओर व्हाट्सएप्प संदेश आते हैं, किसी को ऑक्सीजन बेड की जरूरत हो या किसी को दवाई की, वो फ़ोन या संदेश भेजते हैं, और शैलेन्द्र उन्हें अपने सभी ग्रुप जो कोरोना की मदद के लिए बनाये गए हैं उनमें सभी की समस्याओं को शेयर करते है, ओर जैसे ही उसका समाधान होता है शैलेन्द्र तुरन्त प्रभाव से पीड़ितों की मदद करते हैं, कल ही एक पीड़ित के  तोबमिस्ट रेप्सूले की जरूरत पड़ी और वो रेप्सुल उदयपुर में कहीं नही मिल रहा था, तो शैलेन्द्र ने वो रेप्सुल की व्यवस्था इंदौर से करी शैलेन्द्र के परिचित ने इंदौर से वो नीमच होते हुए निम्बाहेड़ा तक पहुंचाई, ओर शैलेंद्र अपने मित्र के साथ निम्बाहेड़ा गए और वो रेप्सुल लेकर आये। इस तरह शैलेंद्र हर दिन लोगों की मदद कर एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.