राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के उदयपुर जिलाध्यक्ष औदिच्य में सेवा का जज़्बा
पत्रकार चेतन व्यास✍️
उदयपुर। शहर के समाज-संग़ठन जहां कोरोना के चलते लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है, वहीं शहर के एक युवा डॉ शैलेंद्र औदिच्य सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प के ज़रिए लोगों की मदद कर एक मिशाल पेश कर रहे हैं, शैलेन्द्र के पास लोगों के फ़ोन ओर व्हाट्सएप्प संदेश आते हैं, किसी को ऑक्सीजन बेड की जरूरत हो या किसी को दवाई की, वो फ़ोन या संदेश भेजते हैं, और शैलेन्द्र उन्हें अपने सभी ग्रुप जो कोरोना की मदद के लिए बनाये गए हैं उनमें सभी की समस्याओं को शेयर करते है, ओर जैसे ही उसका समाधान होता है शैलेन्द्र तुरन्त प्रभाव से पीड़ितों की मदद करते हैं, कल ही एक पीड़ित के तोबमिस्ट रेप्सूले की जरूरत पड़ी और वो रेप्सुल उदयपुर में कहीं नही मिल रहा था, तो शैलेन्द्र ने वो रेप्सुल की व्यवस्था इंदौर से करी शैलेन्द्र के परिचित ने इंदौर से वो नीमच होते हुए निम्बाहेड़ा तक पहुंचाई, ओर शैलेंद्र अपने मित्र के साथ निम्बाहेड़ा गए और वो रेप्सुल लेकर आये। इस तरह शैलेंद्र हर दिन लोगों की मदद कर एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।