भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में सरकारी कोविड डेडिकेटेड RUHS अस्पताल में बेड दिलवाने वाले घूसखोर मेट्रो मास हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ अशोक कुमार को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.

 जयपुर। एक ओर जहां राजस्थान में गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हालात ये हैं कि लोग रिश्वत देकर आरयूएचएस जैसे सरकारी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इतना ही नहीं हाल इतना बुरा है कि यह लोग रिश्वत नहीं मिलने पर अंतिम सांसे गिन रहे व्यक्ति को अस्पताल में दया के नाम पर भी बेड नहीं दिलवा रहे है उनको पहले रिश्वत चाहिए।

ऐसे ही एक बड़े मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राजस्थान के ACB DG बीएल सोनी के निर्देशन में रिश्वतखोर के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में सरकारी कोविड डेडिकेटेड RUHS अस्पताल में बेड दिलवाने वाले घूसखोर मेट्रो मास हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ अशोक कुमार को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.


पीड़ितों से आरोपी पहले भी मोटी रकम ले चुका था. पहले भी ऐसे पैसे लेकर एडमिशन करवा चुका था। एसीबी एएसपी बजरंग सिंह ने कार्रवाई को मोके पर अंजाम दिया. एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में इस पूरी कार्रवाई का एक सफल मास्टर प्लान तैयार किया गया था।

ACB अब इस जांच में जुटी है कि आरयूएचएस अस्पताल में ऐसा कौन बड़ा डॉक्टर या अधिकारी है जो इस तरह के मामलों में लिप्त है। कुछ संदिग्ध नाम भी एसीबी के लिस्ट में है, उनके आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह खेल बड़ा लंबा फैला हुआ है और यह कार्रवाई एक बानगी मात्र है। ऐसे कई स्टाफ के लोग ही इस तरह से रिश्वत लेकर महामारी में मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.