सड़क परिवहन मंत्रालय ने सीआरआईएफ में दी 46 किमी सड़क निर्माण हेतु 44 करोड़ की स्वीकृति

 पत्रकार चेतन व्यास

सड़क निर्माण से आमजन को परिवहन में सुगमता मिलेगी-

सांसद दीयाकुमारी




मेड़ता से छापरी फंटा तक 25 किमी सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये


रेलमगरा से गिलूंड के 21 किमी सड़क हेतु 18.60 करोड़ रु स्वीकृत


सांसद ने पीएम मोदी और गडकरी का जताया आभार


 राजसमंद। सांसद दीयाकुमारी के अथक प्रयासों से एक बार फिर संसदीय क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण सड़कों को स्वीकृति मिली है। 

सांसद कार्यकाल के तीसरे वर्ष की शुरुआत में ही भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल रोड़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (सी आर आई एफ) के माध्यम से राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड़ता और राजसमन्द विधानसभा में 46 किलोमीटर सड़क मार्ग हेतु 44 करोड़ की स्वीकृति का आदेश प्रेषित कर आम जनता को नायाब उपहार दिया है।


सांसद दीया कुमारी ने दोनो सड़कों की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजसमन्द और मेडता में दोनों सड़को के निर्माण से आमजन को परिवहन में सुगमता मिलेगी और आवागमन में लगने वाले समय के साथ धन की भी बचत होगी।


मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सत्तूर से मुंडवा मार्ग में मेड़ता से छापरी फंटा तक 25 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये और राजसमन्द जिले के ओलादर चौराहा, केलवाड़ा से चित्तौड़ के भादसोड़ा चौराहा तक बनने वाली सड़क जो वाया जेके सर्कल-रेलमगरा-गिलूंड होकर निकल रही है। रेलमगरा से गिलूंड के मध्य कुल 21 किलोमीटर सड़क हेतु 18.60 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। सड़क निर्माण स्वीकृति पर आम जनता और भाजपा कार्यकताओं ने सांसद दीयाकुमारी का आभार व्यक्त किया है।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.