पिछले 20 दिनों से नारायणपुरा में चोरों की दशीहत,,,, आखिर जिम्मेदार कौन,,
पत्रकार चेतन व्यास
भींडर। ब्लॉक के नारायणपुरा गाँव मे पिछले 20 दिनों से चोरों का खोफ है। हर रात एक खोफ की रात साबित हो रही हैं। गाँव मे कुछ दिन पूर्व में भी चोरी हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई संज्ञान में नही लिया गया। गाँव मे चोरों का खोफ इतना बढ़ रहा है कि गाँव के लोग चेन की नींद सोने में भी संकोच कर रहे है।
गाँव मे चोरों ने कुछ दिन पहले डाका डाला था। ओर दुकानों और घरों के ताले भी टूट चुके हैं। कुछ दिनों से गाँव के लोग ग्रुप में गाँव के पहरे भी लगा रहे हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही है। एक तरफ से कोरोना महामारी से लोग आर्थिक स्थिति से टूटे हुए हैं। और ऊपर से चोरों का डर सताया जा रहा है। आखिर जिम्मेदार कौन,,,
गाँव मे पहले से अंधेरा छाया है।
गाँव के सरपंच बाबूलाल को भी अवगत कराया गया कि गाँव मे तुरंत प्रभाव से रोड लाईट ओर कैमरे लगाए जाए। सरपंच द्वारा आश्वासन दिया हैं कि बहुत जल्दी रोड लाईट की व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस द्वारा भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है।
सुचना देने के बाद भी प्राथमिकी बहुत दिनों के बाद कटी जा रही है इससे लोगो मे असंतोष का माहौल बना है। पुलिस से गस्त की मांग रखी परन्तु अभी तक किसी भी रात मे गस्त नहीं दी गई।