नारायणपुरा गाँव कोविड 19 की हुई 49 सेम्पलिंग
पत्रकार चेतन व्यास
भींडर। ब्लॉक के बड़गाँव नारायणपुरा गाँव मे बिमारी ने पेर पसार रखे हैं। जिसके चलते गाँव की हालत खराब होने की वजह से आज गाँव नारायणपुरा मे कोरोना की 49 सेम्पलिंग हुई। लेकिन गाँव के सरपंच बाबूलाल ने बताया हैं कि सेम्पलिंग डोज़ कम पड़े। जिससे गाँव मे काफी लोग टेस्ट कराए बिना ही वापस घर लौटे हैं।
सेम्पलिंग किट में कमी
सरपंच बाबूलाल एवं वार्डपंच ललित सिंह शक्तावत ने बताया कि सेम्पलिंग की कमी के कारण गाँव के लोगो की सेम्पलिंग अधूरी हुई। ओर साथ ही सरपंच बाबूलाल ने पूरे गाँव में सेनिटाइजर का भी छिड़काव कराया।
मेनार चिकित्सालय प्रभारी राहुल आमेटा ओर टीम ने गाँव के लोगो को माक्स ओर दूर दूर खड़े रहने को कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में लेते हुए इसकी पालना करने को कहा। ओर टीम ने बाकी सेम्पलिंग के लिए सोमवार का आश्वासन दिया।
सेम्पलिंग के दौरान बड़गाँव सरपंच बाबूलाल ओर वार्डपंच ललित सिंह शक्तावत, रूरल जनर्लिस्ट एशोसिएशन ऑफ इंडिया उदयपुर जिला अध्यक्ष चेतन व्यास, बाबूलाल डांगी,आदि गाँव के ग्रामीण मौजूद रहे।