ठिकाना ताणा के 11वे राजराणा के रुप में केप्टन नारायण प्रताप सिंह जी ताणा की गदीनसीबी
रिपोर्ट:- एस एल जाट
आकोला। मेवाड़ में झाला राजवंश के ताणा ठिकाने के 10वे राजराणा हरि सिंह जी ताणा के देहावसान उपरांत ठिकाने की परंपरानुसार आज 11वे राजराणा के रूप में उनके जेष्ठ पुत्र कैप्टन कुंवर नारायण प्रताप सिंह जी ताणा की गादींनशीनी आज राजमहल ताणा में कोरोना गाइडलाइन्स के अन्तर्गत सादे पारिवारिक कार्यक्रम के रूप में सम्पन्न हुवा ।सर्वप्रथम ठिकाने के पण्डित निरंजन जी भट्ट ने विघिविधान से कुलदेवी मां आद्यशक्ति के समक्ष पूजा अर्चना, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक उपरान्त गदीनशीनी का उत्सव ठिकाने के दरीखाने में सम्पन्न हुवा। सर्व प्रथम मेवाड़ महाराणा श्रीजी हुजूर महेंद्र सिंह जी मेवाड़ द्वारा भेजी गई पाग को राजराणा साहब के काका ठाकुर भेरू सिंह जी ने धारण करवाई ।इसके पशच्यात ठिकाने के पंडित जी ने उन्हें श्रीनाथ जी का उपरना धारण करवाया फिर बारी बारी से ठिकाने के सभी पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें पाग ,नजराना, नचरावल आदि भेंट की। दरीखाने के उपरांत नए राजराणा केप्टन नारायण प्रताप सिंह जी देवदर्शन हेतु पधारे जिसमे सर्व प्रथम ठिकाने में स्थित श्रीनाथ जी के मंदिर में पधारे जंहा श्रीनाथ जी के मुख्य मुखिया राधेश्याम जी क्षोत्रिय ने उनका श्रीनाथ जी का उपरना धारण कर स्वागत किया व श्रीनाथ जी का पान का बीड़ा भेंट किया। इसके बाद ठिकाने के चारभुजानाथ के मंदिर व कुलदेवी आद्य शक्ति के मंदिर दर्शन हेतु पधारे व फिर परिवार के वरिष्ठ सदस्यो से भेंट की उसके उपरांत परंपरानुसार दरीखाना की बैठक हुई ।