बोर्ड परीक्षाओं पर मंत्री और अध्यक्ष एक राय नहीं:सीएम की कोरोना समीक्षा में शिक्षा मंत्री डोटासरा बोले-मौजूदा हालत में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हों ; सुबह RBSE अध्यक्ष ने कहा था, तय समय पर होंगी परीक्षाएं

जयपुर। प्रदेश में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं करवाने पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष की अलग-अलग राय सामने आई है। बोर्ड अध्यक्ष ने सुबह ही कहा था​कि बोर्ड परीक्षांए तय समय पर होंगी। उधर सीएम की कोरोना समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए बोर्ड परीक्षाएं टालने का सुझाव दिया। डोटासरा के सुझाव पर सीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि वर्चुअल बैठक सार्वजनिक थी, लेकिन इससे परीक्षाएं टालने को लेकर चचार्एं शुरु हो गई हैं।


डोटासरा ने बैठक में कहा, मैं हमेशा इस बात का पक्षधर रहा हूं कि स्कूल खोले जाएं, परीक्षाएं समय पर हों और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। अभी कोरोना के हालात को देखते हुए एक बार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए, बाद में हालात सामान्य होने पर इन पर आगे फैसला ले लेंगे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने आज सुबह ही कहा था कि बोर्ड के प्रैक्टिकल स्थगित किए गए हैं, बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। अब शिक्षा मंत्री के बयान के बाद फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। शिक्षा मंत्री के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से ओपन समीक्षा बैठक में कुछ नहीं कहा, इसलिए इस बात की संभावना है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री चर्चा के बाद फैसला करेंगे।

डोटासरा ने कहा, 12 जिलों के पंचायत चुनाव स्थगित हों

कोविड समीक्षा बैठक में डोटासरा ने कहा कि चुनाव के कारण हम राजनेता खुद को रोक नहीं पाते, इस वजह से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता है। इसकी वजह से हम अगर जनता को मास्क लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहते हैं तो उसका प्रभाव नहीं होता। उपचुनाव में तो अब दो दिन का वक्त है लेकिन 12 जिलों में पंचायत चुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है। कोविड को देखते हुए पंचायत चुनाव अभी नहीं करवाने चाहिए।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.