राजसभा सदस्य नीरज जी डांगी का केलवा में भव्य में स्वागत
राजसमन्द। राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी के राजसमन्द आगमन पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस द्वारा केलवा में उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के बीच में विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने राजसमन्द में महिला की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए पिछले भाजपा विधायक की नाकामियों को गिनाया।
इस अवसर पर हेमंत सिंह जी राजावत ने नीरज जी डांगी को साफा इकलाई पहना कर स्वागत किया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा एवं युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह का विशिष्ट अतिथि के रूप में माला साफा दिग्विजय राठौर ने पहनाकर किया। उसके बाद अति विशिष्ट अतिथि युका प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा का गौरव आचार्य ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया। युवा कांग्रेस के प्रभारी पलक वर्मा एवं सह प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह ने युवाओं को पूरे उत्साह से चुनाव में जुटने को अपील की। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने युवा बेरोजगारी और किसान विरोधी बिल के बारे में बताते हुए पिछले 17 साल से भाजपा विधायक की नाकामी को बताया।
अंत में राजसभा सदस्य नीरज डांगी को हेमंत सिंह राजावत, पलक वर्मा, मितेंद्र दर्शन सिंह जी, अजय गुर्जर,जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य, डालचंद कुमावत श्रीमाली ने 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।