मेवाड़ क्षत्रिय महासभा द्वारा राजसमंद के कलेक्टर व एसपी को दिया गया ज्ञापन


 

रविवार को कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था सांसद दीया कुमारी के 'घेराव' का प्रयास


कार्रवाई करने व सांसद को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने हेतु दिया गया ज्ञापन


राजसमन्द, 13 अप्रेल। राजसमंद जिले के मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से आज राजसमंद के कलेक्टर, श्री अरविंद कुमार पोसवाल और एसपी, श्री भुवन भूषण यादव को ज्ञापन दिया गया। यह ज्ञापन महासभा के अध्यक्ष, श्री कुलदीप सिंह और संगठन के अन्य सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया।


महासभा सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि रविवार शाम कांग्रेस व नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), दोनों के कार्यकर्ताओं ने नाथद्वारा के मारुति नंदन होटल में राजसमंद की सांसद दीया कुमारी का 'घेराव' करने की कोशिश की। ऐसी गतिविधियों के जरिए सांसद को डराने व भयभीत किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। दीया कुमारी यहां राजसमंद विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार हेतु ठहरी हुई हैं। हालांकि पुलिस मौके पर आई, लेकिन न तो किसी को गिरफ्तार किया गया और न ही उन्हें भागने से रोकने का प्रयास किया गया।


ज्ञापन में इस मामले की तत्काल निष्पक्ष जांच करने और असामाजिक तत्वों तथा मौके पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। महासभा की ओर से यह अपील भी की गई कि जिस होटल में सांसद रह रही हैं, वहां उनकी जान—माल को खतरा है, अत: उनको पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.