कांग्रेस का जिला परिषद् सदस्य बद्रीलाल जाट जगपुरा डेयरी चेयरमैन बनने पर आकोला मुख्य बस स्टैंड पर पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की इस मौके पर

 आकोला।  चितौड़- प्रतापगढ डेयरी चेयरमैन बनने पर आकोला मुख्य बस स्टैंड व मुरला चौराहे पर पटाखे फोड़ कर मिठाई बाट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट सिंहपुर जो लगभग 10  वर्षों से लगातार दो बार डेयरी चेयरमैन थे।  13 अप्रैल मंगलवार को चुनाव होने पर 

नगर कांग्रेस अध्यक्ष किसन लाल छीपा, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कांग्रेस महामंत्री ब्रजेश खटीक,पं.स.चमन खटीक, पुर्व पं.स सदस्य प्रभु माली,, वाडं पंच भरत खटीक, रामलाल रैगर, गोपाल छीपा, गणेश भील, मदनलाल प्रजापत, अशपाक मोहम्मद मन्सुरी, अफजल मन्सुरी, रमेश जाट, कालु छीपा, इस्त्याक  रंगरेज, परमेश्वर गोस्वामी, प्रकाश जाट, कमल सिंह, तुलसी राम हरिजन, सम्पत हरिजन, राकेश मेहता, नन्दलाल माली, कांग्रेस के आदि कार्यकर्ता मौजूद है।



रिपोर्ट:- एस एल जाट 

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.