नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री प्रभुदास धाम पर अखंड राम धुन पाठ प्रारम्भ-
उदयपुर। प्रभुदास धाम सागवाड़ा में बांसवाड़ा के बड़ा रामद्वारा के संत श्री रामप्रकाश जी महाराज एवम प्रभुदास धाम रामद्वारा के संत उदयराम जी के सानिध्य में नवरात्रि एवम विश्व मे कोरोना महामारी से बचाव हेतु अखंड राम धुन की शुरुआत की गई। अखण्ड राम धुन एवम नवरात्रि की पूजापंडित विनोद त्रिवेदी द्वारा यजमान सांसद कनकमल जी कटारा एवम नगरपालिका सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र जी खोड़निया थे। संत श्री उदयराम जी द्वारा बताया गया कि विश्व शांति कोरोना महामारी प्रकोप शांति हेतु नवरात्रि से रामनवमी तक अखंड राम नाम जप किया जाएगा । इसअवसर पर पालिका के पार्षद हरिश्चंद्र सोमपुरा , अन्य पार्षद सहित नीरज पंचाल, मुकेश भावसार ,हेमंत ,प्रसाद हितेंद्र महिला मंडल अध्यक्ष मोनिका भावसार, प्रकाश बांसवाड़ा रोहन ,समिति के कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण , सुखलाल दर्शन सहित कई भक्त उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- नरेश भावसार