हार की हताशा में कांग्रेस उतरी गुण्डागर्दी पर : दीप्ति किरण माहेश्वरी
हार की हताशा में कांग्रेस उतरी गुण्डागर्दी पर : दीप्ति किरण माहेश्वरी
भाजपा प्रत्याशी ने मोही-पीपली क्षेत्र में किया जनसंपर्क
राजसमंद। भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन कांग्रेस के बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहा है। ।
वे मंगलवार को मोही-पीपली क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर समर्थन मांग रही थीं। उन्होंने प्रशासन व कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग भाजपा की प्रचार सामग्री को असंवैधानिक रूप से हटवा रहे हैं, नष्ट करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित गुण्डों ने जिस प्रकार सांसद के साथ उनके होटल में प्रवेश कर घेराव और अभ्रद व्यवहार किया वो कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये लोग कुछ भी कर लें, भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के आतंक से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता यहां आकर राजसमंद का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजसमंद की सभी सुविधाएं छीनकर कांग्रसी अब चुनाव के समय घडियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कि स्व. किरण जी ने जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोला और भवन निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया था। लेकिन, राज्य में कांग्रेस की सरकार के आते ही भवन का बजट रोक दिया गया, जिससे भवन का काम अब तक भी पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि राजसमंद की जनता यहां के विकास को रोकने के अपराधियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। राजसमंद की जनता किरण जी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस से इसका बदला उपचुनाव में लेकर रहेगी।
इस दौरान कुरज मंडल अध्यक्ष उदयललाल अहीर, मीरा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी, सकरावास के पूर्व सरपंच रतनसिंह, पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल सुथार, चौकड़ी के पूर्व सरपंच लक्ष्मणसिंह, चमनसिंह, दलपत सिंह, माधवलाल कुमावत, हीरालाल कुमावत, अर्जुनसिंह, रामलाल कुमावत, मांगीलाल कुमावत सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
भुरवाड़ा में केलों से तौलकर स्वागतजनसंपर्क के दौरान दीप्ति किरण माहेश्वरी जब कुरज क्षेत्र के गांव भुरवाड़ा पहुंची तो वहां के ग्रामीणों ने उन्हें केलों से तौलकर स्वागत किया। यहां पर महिलाएं उन्हें देखकर भावुक हो गई और पूर्व विधायक स्व. किरण माहेश्वरी को याद करते हुए उन्हें गले लगाते हुए कहा कि किरण जी बहन थी तो आप हमारी बेटी हो।
इन गांवों का किया दौरादीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज ग्राम पंचायत चौकड़ी के भुरवाड़ा, चौकड़ी, कुण्डिया पंचायत के कुण्डिया, गिलूण्ड पंचायत के मालीखेड़ा, सथाणा पंचायत के सथाणा, भाटोली पंचायत के मेंगटिया, भाटोली, नाकली का दौरा किया। इसी तरह राज्यावास, मोही, पीपली आचार्यान, पीपली अहिरान, नौगामा एवं एमड़ी पंचायत मुख्यालयों पर भी ग्रामीणों से सघन जनसंपर्क किया। इन सभी स्थानों पर उनका ढोल-नगाड़ों व थाली-मादल वादन के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया, जहां प्रमुख वक्ता के रूप में सांसद दीया कुमारी भी मौजूद रहीं।