18 माह से फरार मुल्जिम गिरफ्तार।
रिपोर्ट:- शेख सिराजुद्दीन
आकोला। चितौड़गढ़ द्वारा वाछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत कपासन के निर्देशानुसार थानाधिकारी आकोला औंकार सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर सउनि, कानि पप्पू राम 975, रमेश 626, सुर्यपाल सिंह 108, रवि कुमार 1006, को तलाश हेतु उदयपुर, बोहेडा, बडीसादडी रवाना किये गये। जिन्होंने जरिये साइबर सेल चितौड़गढ़ हैड कानि राजकुमार सोनी के सहयोग से एवं मुखबिर की सूचना से थाना हाजा का टॉप 10 अपराधी एवं प्रकरण संख्या 60/2019 धारा 457, 380 भादस मे वाछित में करीब डेढ़ वर्ष से फरार अभियुक्त राजा उर्फ राहुफ पिता सलीम मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ताणा थाना आकोला की प्रकरण मे बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में थाना भीण्डर, कुरावड, आकोला सर्कल में नकबजनी व चोरी की वारदाते करना करना बताया है। जिसे न्यायालय कपासन में पेश किया जाएगा।