भावसार टुडे न्यूज़ पेपर
*आँल इंडिया भावसार महासभा की प्राँतिय ईकाई (मध्यप्रदेश* *छत्तीसगढ़) की मिंटिग*
*श्री भावसार क्षत्रिय* *समाज, इंदौर समाज भवन माँ हिंगलाज-धाम ग्राम कुमेंडी में दिनांक 21 फरवरी (रविवार 2021) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई*
*प्राँतिय मिटिंग इंदौर क्षत्रिय समाज द्वारा के बैनर तले हुई ।*
*मिटिंग मे महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री (राजू.बी. जवलकरजी)*
*जनरल सेक्रेट्री श्री*
*(जी.के.टिकारेजी)*
*लीगल सेक्रेट्री*
*कृष्णराव गडाले जी*
*की अध्यक्षता में हुई*
*प्राँतिय अध्यक्ष सुरेश भावसार, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुरेश नवलखेजी*
*और जनरल सेक्रेट्री* *जीवन बरडे भी उपस्थित थे*
*कार्यक्रम का आयोजन श्री भावसार क्षत्रिय समाज, इंदौर द्वारा किया गया ।*
*अध्यक्ष जवलकरजी ने इंदौर क्षत्रिय समाज की बहुत तारीफ की और कहा की इंदौर में भरपूर अपनाकर और प्रेम मिला, समाज की कार्यकारिणी को इस शानदार आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दी*
*कृष्ण राव गडालेजी ने कहा में इंदौर में जब पहली बार आया था, तब यहाँ केवल उबड-खाबड जमीन थी, लेकिन आज ये माँ हिंगलाज का पावन स्थल और समाज का* *शानदार भवन विशाल रूप में स्थापित है*
*म.प्र. में इदौर ने* *महासभा और प्राँतिय मिटिंग आयोजित करके*
*बहुत कम समय मे* *उन्नति और समाज सेवा की मिसाल कायम की है*
*के.जी. टिकारेजी ने आयोजन की जम कर तारीफ की और इस आयोजन के लिये समाज को बधाई दी*
*प्रदेश के हर शहरों से समाज अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ इस आयोजन की शोभा बने*,
*इंदौर समाज द्वारा महासभा के पदाधिकारियों को स्मृति-चिंह भेंट किये गये*,
*महासभा के* *पदाधिकारियों द्वारा*
*वरिष्ठ समाज सेवी* *दामोदर खेतेजी, जिन्होंने (भवन फण्ड मे दस लाख रूपये दिये) और वरिष्ठ समाज सेवी अशोक* *नान्दोडे जिन्होने पुरे आयोजन के (भोजन) का खर्च रुपये 51,000/- दिये,*
*उन्हे पुरस्कृत किया* *गया*
*समाज अध्यक्ष चंन्द्रकांत मंडवाले ने अपने उदबोधन में कहा प्राँतिय मिटिंग और महासभा की मिटिंग करके इंदौर क्षत्रिय समाज अपने आप को गर्व महसूस करता है*,
*2021*
*(7 नवम्बर)*) *में*
*अखिल भारतीय स्तर के युवक-युवतियों का परिचय-सम्मेलन सम्पन्न होगा , इंदौर में महासभा और प्रदेश स्तर के कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किये है, महासभा के अध्यक्षो ने भरपूर तारीफ की यह समाज के लिए बहुत बड़ी जीत है । अध्यक्ष मंडवालेजी के लगातार कुशल नेतृत्व का ही* *परिणाम हे, की वर्तमान में इंदौर क्षत्रिय समाज प्राँतिय स्तर के कार्यक्रम करने की क्षमता रखता है*
*भविष्य में क्षत्रिय समाज प्राँतिय स्तर पर समाज कार्यों में समाज को आगे बढ़ने में समाज की एकता के लिए मील का पथ्थर साबित होगी*,
*मंडवाले जी की जुझारू और ऊर्जावान और संक्षम कार्य के प्रति हमेशा तैयार रहने वाली कार्यकारिणी की तन मन धन की सेवाएं हमेशा सकारात्मक सफलता का राज है,*
*सचिव राजेन्द्र भावसार, परिचय सम्मेलन अध्यक्ष राजेश पारीख*
*माँ हिंगलाज समिति के अध्यक्ष प्रदीप खारवे, उपाध्यक्ष रविन्द्र*
*भावसार (चौखाविष्णु)*
*उपाध्यक्ष अशोक बडूदिया, उपाध्यक्ष*
*अशोक पारीख,*
*भोजन समिति अध्यक्ष*
*प्रकाश सागरे*
*सुभाष पारीखजी, राजेन्द्र पारीख, श्रीकान्त नांदोडे़, शिवशंकर भावसार*
*सहसचिव गगन पारीख होम चावड़ा*
*ओमपारीख*
*युवा अध्यक्ष चिराग* *सागरे, जवाहरलाल*
*भावसार,*
*शरद खैरे, कन्हैयालाल मगरे, मोहनलाल यादव, राजेन्द्र पाँडोले, गिरीश मगरे आदि ने इस कार्यक्रम में भरपुर सहयोग दिया*
*म.प्र. के विभिन्न शहरो मंदसौर, बुरहानपुर भोपाल*
*देवास गंधर्वपुरी* *गंजबासौदा शाजापुर*
*जीरापुर,उज्जैन*, *खरगोन, बिस्टान, सुसारी, डही, कुक्षी* *पाटी,से पधारे अध्यक्षो और उनकी कार्यकारिणी ने उपस्थित होकर* *कार्यक्रम की शोभा बढाई और महत्वपूर्ण सहयोग दिया,*
*और स्वादिष्ट भोजन नाश्ता भी किया ।*
*बाहर से समाज के*
*सभी पधारे समाज बंधुओं,भाईयों-बहनों को क्षत्रिय समाज, इंदौर*
*धन्यवाद करता है*
*क्योंकि आप सभी*
*के बिना इतना बड़ा* *कार्यक्रम करना*
*असम्भव है ।*
- - - - - - - - - - - - -
*राजेंद्र भावसार*
*(सचिव)*
*भावसार क्षत्रिय समाज, इंदौर*
Regards
Bhawsar today news paper